नई दिल्ली: क्रिकेट को हमेशा से सज्जनों का खेल कहा जाता है. लेकिन क्रिकेट के मैदान पर अक्सर खिलाड़ियों के बीच तीखी नोकझोंक होती रहती है. खिलाड़ियों के बीच जुबानी जंग होना आम बात है. लेकिन सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो ने हर क्रिकेट फैन को हैरान कर दिया है. दरअसल, वीडियो में साफ दिख रहा है कि खिलाड़ियों के बीच बहस हाथापाई तक पहुंच गई. मैदान के बीचों-बीच खिलाड़ी एक-दूसरे को लात-घूंसे मारते नजर आए.
लाइव मैच में लता बक्की की पिटाई
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा यह वीडियो एमसीसी वीकडे बैश XIX लीग का है. यह क्रिकेट लीग यूएई (संयुक्त अरब अमीरात) में खेली जाती है. इस लीग के दौरान एरोविसा क्रिकेट और रबादान क्रिकेट क्लब के बीच मैच हुआ. इस मैच के दौरान दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने सारी हदें पार कर दीं. दरअसल, मैच के दौरान एरोविसा क्रिकेट टीम के गेंदबाज रबादान टीम के बल्लेबाज को आउट करने के बाद जोर से चिल्लाए.