नई दिल्ली: आईपीएल 2025 की शुरुआत जल्द होने वाली है. उससे पहले इन दिनों भारत में अमेरिकन सिंगर एड शीरन का जलवा देखने के लिए मिल रहा है. वह देश के अलग-अलग राज्यों का दौरा कर रहे हैं. शीरन अपने चार्म से और बेहतरीन सिंगिंग से भारतीय फैंस को दीवाना बना रहे हैं. इस बीच वह आईपीएल सीजन 1 की विजेता और अब तक धमाकेदार प्रदर्शन करने वाली राजस्थान रॉयल्स के स्टार क्रिकेटर्स से मुलाकात की है.
शीरन ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाड़ी संग खेला क्रिकेट शीरन और राजस्थान के खिलाड़ी आपस में क्रिकेट खेलते हुए भी नजर आए, जिसका वीडियो राजस्थान रॉयल्स ने अपने ऑफिशियल एक्स अकाउंट से शेयर किया है. इस वीडियो में वह आरआर के खिलाड़ियों के लंबे-लंबे शॉट्स लगाते हुए नजर आ रहे हैं. वीडियो में वह राजस्थान के स्टार क्रिकेटर की अपने बल्ले से रेल बनाते हुए दिखाई दे रहे हैं.
इस वीडियो में शीरन वाइट टी-शर्ट और ब्लैक गोगलस पहने हुए चलते आ रहे हैं. इसके बाद वह रियान पराग से हाथ मिलाते हैं. वह राजस्थान रॉयल्स की जर्सी देखते हैं और उसे पहनते हुए कहते हैं. मुझे यह बहुत पसंद आई, यह अच्छी है. इसके बाद वह हाथ में बैट लेकर बल्लेबाजी करने के लिए मैदान पर जाते हैं, जहां उन्हें पराग गेंदबाजी करते हैं. इस दौरान शीरन अपने बल्ले से धमाल मचाते हैं और शानदार शॉट्स लगाते हैं.
वीडियो में रियान पराग एड शीरन की बल्लेबाज की तारीफ करते हुए नजर आते हैं. इस दौरान वहां तेज गेंदबाज तुषार देशपांड़े भी मौजूद थे. इस दौरान वहं पर क्रिकेट फैंस भी नजर आते हैं. वीडियो में वह कट शॉट, स्कूप शॉट और कई अन्य तरह के शॉट्स लगाते हुए दिखाई दे रहे हैं. वीडियो के अंत में शीरन आरआर की नई जर्सी को भी फैंस के सामने प्रस्तुत करते हुए नजर आ रहे हैं. वीडियो के कैप्शन में राजस्थान रॉयल्स ने लिखा है, 'टॉस जीता और शीरन को पहले बल्लेबाजी करने के लिए कहा. इस दौरान कैप्शन में दिल वाला इमोजी भी राजस्थान रॉयल्स ने लगाया है.
शीरन को पसंद आई राजस्थान रॉयल्स की नई जर्सी हॉलीवुड के फेमस सिंगर एड शीरन का एक वीडियो शाहरुख खान के साथ भी वायरल हुआ था, जिसमें दोनों डांस कर रहे थे. उन्होंने 2011 में अपना करियर शुरू किया था. इसके बाद से उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा. अब वह आईपीएल 2008 की विनर और आईपीएल 2022 की रनअप टीम का समर्थन करते हुए नजर आ रहे हैं.