उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / sports

नेशनल गेम्स में ताइक्वांडो मैच फिक्सिंग के दिल्ली हाईकोर्ट को नहीं मिले सबूत, DOC को बहाल करने का आदेश - DOC T PRAVEEN KUMAR REINSTATED

ताइक्वांडो के डीओसी टी प्रवीण कुमार को मैच फिक्सिंग के आरोप के बाद हटाया गया था, दिल्ली हाईकोर्ट ने हटाने का फैसला खारिज किया

DOC T PRAVEEN KUMAR REINSTATED
टी प्रवीण कुमार (PHOTO- ETV BHARAT)

By ETV Bharat Sports Team

Published : Feb 8, 2025, 11:21 AM IST

Updated : Feb 8, 2025, 12:19 PM IST

हल्द्वानी:उत्तराखंड38वें राष्ट्रीय खेलों में ताइक्वांडो को लेकर विवाद कई दिनों तक चलता रहा. मैच फिक्सिंग का आरोप लगने के बाद डायरेक्टर ऑफ कंपटीशन (DOC) टी प्रवीण कुमार सहित 30 राज्यों के कोच सहित 20 से अधिक टेक्निकल स्टाफ को हटा दिया गया था. हटाए गए लोग दिल्ली उच्च न्यायालय में गए थे.

फिक्सिंग के आरोप में हटाए गए डीओसी टी प्रवीण कुमार बहाल:दिल्ली हाईकोर्ट में मैच फिक्सिंग के आरोप गलत पाये गए हैं. इसके बाद न्यायालय ने हटाए गए DOC सहित सभी लोगों को बहाल करने के निर्देश दे दिए. अब ताइक्वांडो खेल के DOC के पद पर टी प्रवीण कुमार ने फिर से अपना चार्ज संभाल लिया है. हल्द्वानी पहुंचे डायरेक्टर ऑफ कंपटीशन ताइक्वांडो टी कुमार प्रवीण ने बताया कि न्यायालय ने राहत दी है. उन पर और उनकी टीम पर लगाए गए आरोप झूठे पाए गए हैं. उन्होंने कहा कि सभी टेक्निकल स्टाफ और कोच के साथ मिलकर अब नेशनल गेम्स में खेल को और बेहतर करेंगे.

DOC को बहाल करने का आदेश (VIDEO- ETV Bharat)

दिल्ली हाईकोर्ट ने आरोपों को गलत पाया:टी प्रवीण कुमार ने कहा कि पुराने कोच और टेक्निकल स्टाफ के आ जाने से खिलाड़ियों में जोश उत्पन्न हुआ है. ताइक्वांडो खेल में पूरी तरह से पारदर्शिता निभाई जा रही है. किसी भी तरह की गड़बड़ी होने की कोई आशंका नहीं रहती है. टी प्रवीण ने कहा कि वो जीटीसीसी, आईओए और पीटी उषा का डिसीजन लेने के लिए का धन्यवाद करते हैं. मैं ईमानदारी से अपनी जिम्मेदारी निभाऊंगा. उन्होंने कहा कि वो तीन बार नेशनल गेम्स में डीओसी की जिम्मेदारी निभा चुके हैं. उन्होंने याद दिलाया कि पिछले 3 नेशनल गेम्स विशाखापत्तनम, केरला, गोवा में डीओसी रहे थे. अब चौथी बार नेशनल गेम्स में उत्तराखंड में वो डीओसी की जिम्मेदारी निभा रहे हैं.

एस दिनेश कुमार को ताइक्वांडो गेम्स का नया डीओसी बनाया गया था:गौरतलब है सोमवार को राष्ट्रीय खेलों की तकनीकी आचरण समिति (जीटीसीसी) ने डीओसी टी प्रवीण कुमार को कुछ अधिकारियों के साथ हटा दिया था. जिन पर प्रतियोगिता शुरू होने से पहले ही परिणाम फिक्स करने का आरोप था. उनकी जगह एस दिनेश कुमार को नया डीओसी बनाया गया था.

दिल्ली हाईकोर्ट में साबित नहीं हुए मैच फिक्सिंग के आरोप:दिल्ली उच्च न्यायालय ने गुरुवार को राष्ट्रीय खेलों में ताइक्वांडो के प्रतियोगिता निदेशक (डीओसी) को हटाने के फैसले को खारिज करते हुए कहा कि उनके खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोपों में कोई ठोस सबूत नहीं हैं. इसके बाद ताइक्वांडो फेडरेशन ने टी प्रवीण कुमार को फिर से बहाल कर दिया है.
ये भी पढ़ें:

Last Updated : Feb 8, 2025, 12:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details