नई दिल्ली : ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही हैं. इस मैच में बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर ने 49 गेंदों में 81 रन की अर्धशतकीय पारी खेली. इस मुकाबले में डेविड वार्नर ने टी-20 क्रिकेट की महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल कर ली है. उन्होंने इस मुकाबले में जैसे ही 14 रन बनाए वैसे ही उनके टी20 में उनके 3000 रन पूरे हो गए. फिंच के बाद ऐसा करने वाले वार्नर दूसरे ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज हो गए हैं.
रोहित शर्मा को छोड़ा पीछे
वार्नर सबसे तेज 3000 रन पूरे करने पांचवें खिलाड़ी बन गए हैं. इससे पहले रोहित शर्मा सबसे तेज 3000 रन पूरे करने वाले पांचवें थे. डेविड वार्नर ने 101 पारियों में यह उपलब्धि हासिल की है. रोहित शर्मा ने 108 पारियों में 3000 रन का आंकड़ा छुआ था. इससे पहले 6 खिलाड़ी ही टी20 में 3000 रन बना पाए थे.