दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

डेविड वार्नर ने टी20 में हासिल की महत्वपूर्ण उपलब्धि, रोहित शर्मा को पीछे छोड़ा - ऑस्ट्रेलिया बनाम वेस्टइंडीज

वेस्टइंडीज के खिलाफ टी-20 मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के बाएं हाथ के धाकड़ बल्लेबाज डेविड वार्नर ने अर्धशतकीय पारी खेली. इसके साथ ही उन्होंने टी20 करियर में महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की है. पढ़ें पूरी खबर.....

डेविड वार्नर
डेविड वार्नर

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Feb 13, 2024, 5:25 PM IST

नई दिल्ली : ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही हैं. इस मैच में बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर ने 49 गेंदों में 81 रन की अर्धशतकीय पारी खेली. इस मुकाबले में डेविड वार्नर ने टी-20 क्रिकेट की महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल कर ली है. उन्होंने इस मुकाबले में जैसे ही 14 रन बनाए वैसे ही उनके टी20 में उनके 3000 रन पूरे हो गए. फिंच के बाद ऐसा करने वाले वार्नर दूसरे ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज हो गए हैं.

रोहित शर्मा को छोड़ा पीछे
वार्नर सबसे तेज 3000 रन पूरे करने पांचवें खिलाड़ी बन गए हैं. इससे पहले रोहित शर्मा सबसे तेज 3000 रन पूरे करने वाले पांचवें थे. डेविड वार्नर ने 101 पारियों में यह उपलब्धि हासिल की है. रोहित शर्मा ने 108 पारियों में 3000 रन का आंकड़ा छुआ था. इससे पहले 6 खिलाड़ी ही टी20 में 3000 रन बना पाए थे.

डेविड वार्नर की इस पारी के बाद भी ऑस्ट्रेलिया मैच को 37 रन से हार गई. वार्नर के अलावा टिम डेविड ने नाबाद 41 रन की पारी खेली.

सबसे तेज 3000 रन बनाने वाले 5 क्रिकेटर
विराट कोहली 81 पारियों में सबसे तेज 3000 रन पूरे करने वाले पहले खिलाड़ी है. उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ अहमदाबाद में यह उपलब्धि हासिल की थी. उसके बाद पाकिस्तान के बल्लेबाज बाबर आजम का नाम आता है. उन्होंने लाहोर में इंग्लैंड के खिलाफ 81 पारियों में ही यह उपलब्धि हासिल की थी. तीसरे बल्लेबाज ऑस्ट्रेलिया के एरोन फिंच है जिन्होंने 98 मैच में इंग्लैंड के ही खिलाफ पर्थ में यह उपलब्धि हासिल की थी.

चौथे बल्लेबाज मार्टिन गुप्टिल ने 101 मैचों में यह उपलब्धि हासिल की है. रोहित शर्मा ने 108 मैचों में 300 रन पूरे किए थे अब डेविड वार्नर 101 पारियों में यह कारनामा कर पांचवें बल्लेबाज बन गए हैं.

यह भी पढ़ें : मैच के दौरान बिजली गिरने से इंडोनेशिया के फुटबॉलर की मौत, देखें वीडियो

ABOUT THE AUTHOR

...view details