गत चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल 2024 के ओपनिंग मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 6 विकेट से हराकर धमाकेदार अंदाज में सीजन का आगाज किया. आरसीबी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए सीएसके ने 174 रन का लक्ष्य दिया. सीएसके ने 8 गेंद रहते हुए 6 विकेट से आसान जीत हासिल की. आरसीबी चेन्नई के किले को भेदने में नाकाम रहा. आरसीबी की चैपॉक स्टेडियम में चेन्नई के खिलाफ 9 मैचों में यह लगातार 8वीं हार है.
सीएसके ने धमाकेदार जीत के साथ किया आईपीएल 2024 का आगाज, आरसीबी को 6 विकेट से दी मात - IPL 2024 - IPL 2024
Published : Mar 22, 2024, 6:50 PM IST
|Updated : Mar 23, 2024, 12:20 AM IST
00:05 March 23
सीएसके ने जीता आईपीएल 2024 का ओपनिंग मैच
23:04 March 22
CSK vs RCB Live Updates : अजिंक्य रहाणे 27 रन बनाकर हुए आउट
कैमरन ग्रीन ने 27 रन के निजी स्कोर पर अजिंक्य रहाणे को मैक्सवेल के हाथों कैच आउट कराया. 11 ओवर के बाद चेन्नई सुपर किंग्स का स्कोर (102/2)
22:59 March 22
CSK vs RCB Live Updates : 10 ओवर के बाद चेन्नई सुपर किंग्स का स्कोर (92/2)
आरसीबी द्वारा दिए गए 174 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए सीएसके ने 10 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर रन बना लिए हैं. अजिंक्य रहाणे (21) और डेरिल मिशेल (17) रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं. सीएसके को मैच जीतने के लिए अब 60 गेंद में 82 रन चाहिए.
22:48 March 22
CSK vs RCB Live Updates : रचिन रविंद्र हुए आउट
आरसीबी के स्टार स्पिनर कर्ण शर्मा ने 7वें ओवर की आखिरी गेंद पर ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर रहे रचिन रविंद्र (37) को रजत पाटीदार के हाथों कैच आउट कराया. 7 ओवर के बाद चेन्नई सुपर किंग्स का स्कोर (71/2)
22:37 March 22
CSK vs RCB Live Updates : 5 ओवर के बाद चेन्नई सुपर किंग्स का स्कोर (49/1)
आरसीबी द्वारा दिए गए 174 रन के लक्ष्य का पीछे करते हुए सीएसके की शुरुआत बेहद ही शानदार रही है. हालांकि उसने अपने कप्तान का विकेट गंवाया है. रचिन रविंद्र शानदार फॉर्म में नजर आ रहे हैं. 5वें ओवर की समाप्ति तक रचिन रविंद्र (31) और अजिंक्य रहाणे (1) रन बनाकर मैदान पर मौजूद हैं. सीएसके को मैच जीतने के लिए 90 गेंद में 125 रन चाहिए.
22:34 March 22
CSK vs RCB Live Updates : चौथे ओवर में सीएसके को लगा पहला झटका
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के तेज गेंदबाज यश दयाल ने चौथे ओवर की आखिरी गेंद पर सीएसके के कप्तान रुतुराज गायकवाड़ को 15 रन के निजी स्कोर पर स्लिप पर ग्रीन के हाथों कैच आउट कराया. 4 ओवर के बाद चेन्नई सुपर किंग्स का स्कोर (38/0)
22:18 March 22
CSK vs RCB Live Updates : सीएसके की बल्लेबाजी हुई शुरू
चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से रुतुराज गायकवाड़ और रचिन रविंद्र की सलामी जोड़ी ओपनिंग करने मैदान पर उतरी. आरसीबी की ओर से पहला ओवर तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने फेंका. 1 ओवर के बाद चेन्नई सुपर किंग्स का स्कोर (8/0)
21:39 March 22
CSK vs RCB Live Updates : आरसीबी ने सीएसके को दिया 174 रन का लक्ष्य
आईपीएल 2024 के ओपनिंग मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 5 विकेट के नुकसान पर रन का स्कोर बनाया है. कार्तिक और रावत ने 50 गेंद में 95 रनों की साझेदारी कर आरसीबी के स्कोर को 173 के स्कोर तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई. अनुज रावत ने सबसे ज्यादा 48 रन बनाए. दिनेश कार्तिक 38 रन बनाकर नाबाद रहे. फाफ डु प्लेसिस ने 35 रन की पारी खेली. वहीं, विराट कोहली ने भी 21 रनों का योगदान दिया. सीएसके की ओर से मुस्ताफिकुर रहमान ने सबसे ज्यादा 4 विकेट झटके. दीपक चाहर को भी एक सफलता हाथ लगी. सीएसके को मैच जीतने के लिए 174 रन के लक्ष्य को हासिल करना होगा.
21:32 March 22
CSK vs RCB Live Updates : कार्तिक-रावत के बीच हुई अर्धशतकीय साझेदारी
दिनेश कार्तिक और अनुज रावत ने आरसीबी की मैच में वापसी कराई है. दोनों के बीच अब अर्धशतकीय साझेदारी हो चुकी है. दोनों बल्लेबाज अब बड़े शाट्स मारने में जरा भी संकोच नहीं कर रहे हैं.
21:08 March 22
CSK vs RCB Live Updates : 15 ओवर के बाद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का स्कोर (102/5)
सीएसके के गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी से मैच पर अपनी पकड़ मजबूत कर ली है. 15 ओवर की समाप्ति तक आरसीबी ने 5 विकेट गंवाकर महज रन बनाए हैं. अनुज रावत (18) और दिनेश कार्तिक (6) रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं.
20:50 March 22
CSK vs RCB Live Updates : 12वें ओवर में आरसीबी को लगे दो झटके
सीएसके के तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान ने बड़ी मछली को जाल में फंसाया. मुस्ताफिजुर ने 12वें ओवर की दूसरी गेंद पर विराट कोहली को 21 रन के निजी स्कोर पर आउट किया. फिर चौथी गेंद पर उन्होंने कैमरन ग्रीन (16) को क्लीन बोल्ड कर दिया. 12 ओवर के बाद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का स्कोर (79/3)
20:46 March 22
CSK vs RCB Live Updates : 10 ओवर के बाद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का स्कोर (75/3)
आरसीबी को फाफ डु प्लेसिस ने एक तेज शुरुआत दिलाई थी लेकिन इसके बाद आरसीबी ने जल्दी अपने 3 विकेट गंवा दिए. लेकिन अच्छी बात यह है कि विराट कोहली शानदार क्रीज पर हैं और अच्छे टच में दिख रहे हैं. 10वें ओवर की समाप्ति तक विराट कोहली (21) और कैमरन ग्रीन (16) रन बनाकर खेल रहे हैं.
20:39 March 22
CSK vs RCB Live Updates : विराट कोहली ने 12000 टी20 रन किए पूरे
स्टार बल्लेबाज विराट कोहली टी20 क्रिकेट में 12000 रन बनाने वाले भारत के पहले खिलाड़ी बन गए हैं. इस उपलब्धि को हासिल करने वाले विराट दुनिया के केवल छठे बल्लेबाज हैं. क्रिस गेल (14562), शोएब मलिक (13360), कीरोन पोलार्ड (12900), एलेक्स हेल्स (12319) और डेविड वार्नर (12065) रन उनसे आगें हैं.
20:28 March 22
CSK vs RCB Live Updates : मैक्सवेल गोल्डन डक पर हुए आउट
सीएसके के स्टार तेज गेंदबाज दीपक चाहर ने चठे ओवर की तीसरी गेंद पर आरसीबी के धाकड़ बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल को गोल्डन डक पर विकेट के पीछे एमएस धोनी के हाथों कैच आउट कराया. 6 ओवर के बाद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का स्कोर (42/3)
20:21 March 22
CSK vs RCB Live Updates : 5वें ओवर में आरसीबी को लगे दो झटके
सीएसके के तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान ने 5वें ओवर की तीसरी गेंद पर फाफ डु प्लेसिस को 35 रन के निजी स्कोर पर रचिन रविंद्र के हाथों कैच आउट कराया. फिर आखिरी गेंद पर उन्होंने रजत पाटीदार को शून्य के स्कोर पर पवेलियन की राह दिखाई. 5 ओवर के बाद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का स्कोर (41/2)
20:03 March 22
CSK vs RCB Live Updates : आरसीबी की बल्लेबाजी हुई शुरू
आरसीबी की विराट कोहली और फाफ डु प्लेसिस की सलामी जोड़ी ओपनिंग करने मैदान पर उतरी. सीएसके की ओर से पहला ओवर तेज गेंदबाज दीपर चाहर ने फेंका. 1 ओवर के बाद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का स्कोर (7/0)
19:44 March 22
CSK vs RCB Live Updates : चेन्नई सुपर किंग्स की प्लेइंग-11, समीर रिजवी-रचिन रविंद्र कर रहे आईपीएल डेब्यू
रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), रचिन रवींद्र, अजिंक्य रहाणे, डेरिल मिशेल, रवींद्र जड़ेजा, समीर रिजवी, एमएस धोनी (विकेटकीपर), दीपक चाहर, महेश थीक्षाना, मुस्तफिजुर रहमान, तुषार देशपांडे
19:43 March 22
CSK vs RCB Live Updates : रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की प्लेइंग-11
फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली, रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल, कैमरून ग्रीन, दिनेश कार्तिक, अनुज रावत (विकेटकीपर), कर्ण शर्मा, अल्ज़ारी जोसेफ, मयंक डागर, मोहम्मद सिराज.
19:41 March 22
CSK vs RCB Live Updates : आरसीबी ने जीता टॉस, पहले बल्लेबाजी का किया फैसला
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान फाफ डू प्लेसिस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है.
19:02 March 22
IPL 2024 Opening Ceremony : सोनू निगम, एआर रहमान और मोहित चौहान ने बांधा समां
बॉलीवुड के दिग्गज सिंगर सोनू निगम, एआर रहमान और मोहित चौहान ने अपने गानों से चेपॉक स्टेडियम में मौजूद हजारों दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया. इन्होंने वन्दे मातरम, दिल ये बैचेन है..., छैया-छैया..., जय हो जैसे कई शानदार गाने गाकर अपनी प्रस्तुती दी.
18:54 March 22
IPL 2024 Opening Ceremony : टाइगर श्रॉफ की डांस परफोर्मेंस से आईपीएल 2024 की शुरुआत
टाइगर श्रॉफ ने अपने ऊर्जावान डांस परफोर्मेंस के साथ टाटा आईपीएल उद्घाटन समारोह की शुरुआत की.
18:07 March 22
CSK vs RCB Live Updates : 8 बजे से शुरू होगा मैच
चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच आज खेले जाने वाले आईपीएल ओपनर मैच के लिए टॉस 7:30 बजे होगा. वहीं, मैच की पहली गेंद 8 बजे फेंकी जाएगी.
18:06 March 22
chennai super kings vs royal challengers bangalore ipl 2024 opening match
चेन्नई : दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग आईपीएल 2024 की आज धमाकेदार शुरुआत होगी. चेन्नई का चेपॉक स्टेडियम आईपीएल की दो ताकतवर टीमों चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच आज खेले जाने वाले ओपनिंग मैच का गवाह बनने के लिए पूरी तरह से तैयार है. चेन्नई नए कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ की कप्तानी में पहली बार मैदान पर उतरेगी. वहीं, आरसीबी चेपॉक में सीएसके के खिलाफ अपने खराब रिकॉर्ड को पीछे छोड़कर नया अध्याय लिखना चाहेगी. आरसीबी का चेपॉक में रिकॉर्ड बेहद ही खराब है और चेन्नई के खिलाफ 8 मैचों में से सिर्फ 1 में उसे जीत मिली है, बाकी 7 में उसे हार का सामना करना पड़ा है. दोनों टीमों के बीच आज एक कड़ा मुकाबला देखने को मिलेगा.