नई दिल्ली : अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के इतिहास में कई महान ऑलराउंडर आए, जिन्होंने गेंद और बल्ले दोनों से दुनिया में अपनी चमक बिखेरी. क्रिकेट के खेल में ऑलराउंडर किसी भी टीम को बैलेंस करने में अहम भूमिका निभाते हैं. इसमें से ज्यादातर या तो बॉलिंग ऑलराउंडर या फिर बैटिंग ऑलराउंडर के तौर पर शुरुआत करते हैं. लेकिन इनमें से कुछ ऐसे हैं जो अपने करियर में गेंद और बल्ले से बराबर योगदान देकर असाधारण प्रदर्शन करते हैं.
क्रिकेट के इतिहास में ऐसे बहुत कम ऑलराउंडर हैं, जिन्होंने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में 6000 से ज्यादा रन बनाने और 600 से ज्यादा विकेट लेने का कारनामा अपने नाम किया है. आज इस स्टोरी में हम आपको यह दुर्लभ कारनामा करने वाले दुनिया के सभी 6 ऑलराउंडर्स के बारे में बताने वाले हैं. इस लिस्ट में 2 भारतीय खिलाड़ी शामिल हैं.
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 6000 से ज्यादा रन और 600 से ज्यादा विकेट लेने वाले सभी 6 क्रिकेटर :-
1. शाकिब अल हसन (बांग्लादेश) - 14730 रन, 712 विकेट बांग्लादेश के सबसे महान क्रिकेटर शाकिब अल हसन इस लिस्ट में शीर्ष पर हैं. 14730 रनों के साथ, वह इंटरनेशनल क्रिकेट में अपनी टीम के लिए तीसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं. वहीं, 712 विकेट के साथ वह बांग्लादेश के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी भी हैं. इस दौरान उन्होंने 14 शतक और 25 बार पांच विकेट लिए हैं. शाकिब ने 2006 में इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया था. वह तीनों फॉर्मेट में बांग्लादेश के कप्तान भी रहे.
शाकिब अल हसन (AFP Photo)
2. कपिल देव (भारत) - 9031 रन, 687 विकेट भारत के सबसे महान ऑलराउंडर के रूप में जाने जाने वाले कपिल देव इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर काबिज हैं. कपिल ने 9031 रन और 687 विकेट लेकर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लिया. पूर्व भारतीय कप्तान ने इस दौरान 9 शतक जड़े और 25 बार पांच विकेट झटके. कपिल ने अपनी कप्तानी में इंग्लैंड में खेले गए वनडे वर्ल्ड कप 1983 जीतकर भारत को अपना पहला वैश्विक खिताब दिलाया.
कपिल देव (AFP Photo)
3. शॉन पोलक (दक्षिण अफ्रीका) - 7386 रन, 829 विकेट दक्षिण अफ्रीका के पूर्व तेज गेंदबाज शॉन पोलक लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं. पोलक के नाम अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में दक्षिण अफ्रीका के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड दर्ज है. अपनी टीम के लिए उन्होंने वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा और टेस्ट क्रिकेट में दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लिए. उनके नाम 23.73 की औसत से 829 अंतरराष्ट्रीय विकेट दर्ज हैं. इस दौरान उन्होंने 21 बार पांच विकेट लिए. इसके अलावा पोलक निचले क्रम के एक शानदार बल्लेबाज थे, उन्होंने 3 शतकों के साथ कुल 7386 रन बनाए.
शॉन पोलक (AFP Photo)
4. डेनियल विटोरी (न्यूजीलैंड) - 6989 रन, 705 विकेट बाएं हाथ के पूर्व स्पिनर डेनियल विटोरी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में न्यूजीलैंड के दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. 6000 रन और 600 विकेट लेने वाले खिलाड़ियों के लिस्ट में वह चौथे नंबर पर हैं. ब्लैककैप्स के लिए यह महान ऑलराउंडर वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा और टेस्ट क्रिकेट में तीसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. वेटोरी ने सिर्फ गेंदबाज के तौर पर अपने करियर की शुरुआत की थी लेकिन बाद में उन्होंने अपनी बल्लेबाजी के हुनर को निखारा. उन्होंने 22 बार पांच विकेट लेने के साथ 705 अंतरराष्ट्रीय विकेट लिए और 6 शतकों के साथ कुल 6989 रन बनाए.
डेनियल विटोरी (AFP Photo)
5. रविंद्र जडेजा (भारत) - 6664 रन, 603 विकेट भारत के स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा ने टेस्ट और वनडे में गेंद से लगातार टीम इंडिया के लिए मैच जिताऊ प्रदर्शन के साथ अपनी पीढ़ी के सबसे बेहतरीन ऑलराउंडर के तौर पर अपनी पहचान बनाई है. वह 600 अंतरराष्ट्रीय विकेटों के आंकड़े तक पहुंचने वाले नवीनतम भारतीय गेंदबाज हैं, जिसमें 17 बार पांच विकेट लेने का कारनामा शामिल है. बाएं हाथ के इस खिलाड़ी के नाम 603 विकेट दर्ज हैं. साथ ही जडेजा ने 4 शतक की मदद से 6653 रन भी बनाए हैं.
रविंद्र जडेजा (AFP Photo)
6. वसीम अकरम (पाकिस्तान) - 6615 रन, 916 विकेट पाकिस्तान के महान तेज गेंदबाज वसीम अकरम अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पाकिस्तान के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं, जिन्होंने 31 बार पांच विकेट लेने के साथ कुल 916 विकेट लिए हैं. अकरम ने बल्लेबाजी में भी कमाल किया और 3 शतकों के साथ 6615 रन बनाए, जिसमें 1996 में जिम्बाब्वे के खिलाफ टेस्ट मैच में एक सनसनीखेज नाबाद 257 रन भी शामिल है.