नई दिल्ली: आईपीएल 2024 का शेड्यूल अभी सामने नहीं आया है लेकिन उससे पहले ही एक बड़ी खबर सामने आ रही है. खबरों की मानें तो आईपीएल की सबसे सफल टीम चेन्नई सुपर किंग 1 मार्च से अपने खिलाड़ियों के साथ अभ्यास शिविर का आयोजन करने वाली हैं. इससे साफ जाहिर होता है कि आईपीएल की शुरुआत मार्च में होगी और इससे पहले ही महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स कमर सकती हुई नजर आएगी.
आईपीएल 2024: चेन्नई सुपर किंग्स धोनी की अगुआई में इस दिन से शुरू करेगी अभ्यास
इंडियन प्रीमियर लीग 2024 की शुरुआत जल्द ही होने वाली हैं. इससे पहले चेन्नई सुपर किंग्स की टीम जल्द ही अपना अभ्यास शुरु कर देगी. मार्च में आईपीएल के शुरू होने की उम्मीद है.
Published : Feb 11, 2024, 1:01 PM IST
इस टीम में महेंद्र सिंह धोनी के अलावा इंडिया के स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा भी शामिल हैं. जबिक दीपक चाहर और शार्दुल ठाकुर के रूप में तेज गेंदबाजी ऑलाराउंडर भी मौजूद हैं जो निचले क्रम में बल्ले से भी अहम मौकों पर योगदान दे सकते हैं. सीएसके की टीम ने हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली गुजरा टाइटंस को हराकर साल 2023 का खिताब अपने नाम किया था. इस बार वो बतौर डिफेंडिंग चैंपियन उतरने वाली है.
चेन्नई सुपर किंग्स की टीम धोनी की कप्तानी में 5 बार आईपीएल खिताब जीत चुकी है. सीएसके ने पहली बार 2010 में मुबई इंडियंस को हराकर खिताब जीता था. इसके बाद 2011 में आरसीबी को हराकर दूसरी बार ट्रॉफी पर कब्जा किया. चेन्नई ने 2018 में सनराइजर्स हैदाराबाद को हराकर तीसरी बार खिताब अपने नाम कर लिया था. सीएसके ने 2021 में केकेआर को हारकर चौथी बार विजेता बनी. साल 2023 में गुजरात टाइटंस को हराकर धोनी की टीम पांचवी बार आईपीएल विजेता बनी.