नई दिल्ली: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज सईम अयूब का चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में खेलना संदिग्ध लग रहा है. ऐसे माना जा रहा है कि उनको चैंपियंस ट्रॉफी से हाथ धोना पड़ सकता है. अगर वो चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से बाहर हो जाते हैं तो, ये पाकिस्तान टीम के लिए काफी दुखद होगा. वो टीम की बल्लेबाजी लाइन-अप के प्रमुख खिलाड़ी है, उनके न होने पर पाकिस्तान का बैटिंग ऑर्डर कमजोर नजर आने वाला है. इसका नुकसान टीम को चैंपियंस ट्रॉफी में उठाना भी पड़ सकता है.
सईम अयूब को लेकर लंदन में एक विशेषज्ञ ने बताया है कि उनके टखने की चोट को ठीक होने में छह से अधिक हफ्ते लग सकते हैं. पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार, 22 वर्षीय अयूब के टखने में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ केपटाउन में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच के दौरान फ्रैक्चर हो गया था.
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने चोट को जल्द से जल्द ठीक करने के लिए विशेषज्ञों से परामर्श करने के लिए अपने स्टार बल्लेबाज को केपटाउन से लंदन भेजा. उनका इलाज ऑर्थोपेडिक सर्जन डॉ. लकी जयसलीन ने किया. पीसीबी के एक विश्वसनीय सूत्र ने पीटीआई को बताया, 'डॉ. जयसलीन ने सईम को क्रिकेट खेलने में जल्दबाजी न करने की सलाह दी है, क्योंकि इससे उनके टखने की चोट के लिए घातक हो सकता है'.
रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि, सईम अयूब को पूरी तरह से ठीक होने में छह सप्ताह से अधिक समय लग सकता है. हालात को देखते हुए उनका चैंपियंस ट्रॉफी की टीम में जगह बनाना मुश्किल लग रहा है, क्योंकि उन्हें ठीक होने में समय लग सकता है. आने वाले हफ्तों में इस युवा खिलाड़ी की एक और जांच की जाएगी, जिसके बाद चयनकर्ता राष्ट्रीय टीम में उसके स्थान के बारे में फैसला करेंगे'.
सूत्र ने कहा, 'चयनकर्ता उसे प्रारंभिक टीम में चाहते हैं, ताकि वे देख सकें कि टूर्नामेंट की तकनीकी समिति को अंतिम 15 सदस्यीय टीम सौंपने से पहले उसकी रिकवरी कैसी है'. वेस्टइंडीज के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए इमाम-उल हक के सईम की जगह लेने की संभावना है, जबकि आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में 22 वर्षीय खिलाड़ी की जगह फखर जमान खेल सकते हैं.