नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम रोहित शर्मा की कप्तानी में चैंपियंस ट्रॉफी में हिस्सा ले रही है. भारत ने बीते रविवार को पाकिस्तान को 6 विकेट से हराकर आईसीसी मेंस चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल में एंट्री कर ली है. अब टीम इंडिया अपना अंतिम लीग मैच 2 मार्च को न्यूजीलैंड के साथ खेलने वाली है.
भारत ने पाकिस्तान के साथ 23 फरवरी को मैच खेला था, उसके बाद उनका अगला मैच 2 मार्च को होगा. ऐसे में टीम इंडिया को लगभग एक हफ्ते (7 दिन) का आराम मिला है. भारतीय टीम अपने इस लंबे ब्रेक में क्या कर रही है, यह सब जानना चाह रहे हैं. ऐसे में रोहित शर्मा का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है, तो आज हम आपको इस बारे में ही बताने वाले हैं.
पाकिस्तान को हारने के बाद कहां गायब है टीम इंडिया दरअसल, भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी सेमीफाइनल और फाइनल जैसे बड़े मैचों से पहले आराम कर रहे हैं. इसके साथ ही सभी खिलाड़ी दुबई में सैर-सपाटा भी कर रहे हैं. दुबई की सड़कों पर मस्ती करते हुए भारतीय क्रिकेटर्स की कई तस्वीरें भी सामने आईं हैं, जिसमें वह फुल मस्ती कर रहे हैं.
जडेजा और कुलदीप ने की जमकर मस्ती इसके साथ ही सोशल मीडिया पर भारतीय क्रिकेटर्स की कई तस्वीरें भी तेजी से वायरल हो रही हैं. एक तस्वीर में भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा और चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव नजर आ रहे हैं. यह दोनों बड़ी-बड़ी इमारतों के बीचों-बीच तस्वीर खिंचवाते हुए नजर आ रहे हैं.
रोहित शर्मा बेटी के साथ नजर आए खुश इसके अलावा कप्तान रोहित शर्मा अपनी बेटी समायरा के साथ नजर आ रहे हैं. पिता और बेटी दोनों मस्ती करते हुए पिक्चर में देखे जा सकते हैं. वहीं भारतीय स्टार विराट कोहली को भी कॉल लुक में देखा गया, जहां वह अपने फैंस से मिलते हुए नजर आ रहे है.
फैंस के बीच फंसे भारतीय कप्तान रोहित शर्मा इसके साथ रोहित दुबई में क्राउड से घिरे हुए नजर आए. उन्हें भीड़ से बचाते हुए बाहर लाया गया. यह रोहित के लिए उनके फैंस की दीवानगी को दिखाता है. वहां भारी संख्या में फैंस रोहित के नाम के नारे लगा रहे थे.
टीम इंडिया पाकिस्तान को धूल चटाने के बाद से आराम कर रही है. पूरी टीम ने सेमीफाइनल में एंट्री मारने के बाद 2 दिन की छुट्टी लेने और अभ्यास सेशन न करने का फैसला लिया था, लेकिन अब लगता है टीम इंडिया का ब्रेक ज्यादा लंबा चलने वाला है, जिसके बाद जल्दी ही इंडियन क्रिकेट टीम के सभी खिलाड़ी दोबारा से अभ्यास पर लौट आएंगे.