दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

चैंपियंस ट्रॉफी पर दिग्गज ने पीसीबी को लिया आड़े हाथ, कहा- 'आपके न होने से किसी को परेशानी नहीं'

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के हाइब्रिड मॉडल पर पाकिस्तान को पूर्व भारतीय दिग्गज ने तंज कसा है. उन्होंने पाकिस्तान को दो टूक बात बोली दी है.

Champions Trophy 2025
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (IANS PHOTO)

By ETV Bharat Sports Team

Published : Dec 3, 2024, 10:00 PM IST

नई दिल्ली: टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह एक बार फिर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड पर भड़के हैं. उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा कि अगर वह भारत नहीं आना चाहते तो उन्हें इससे कोई दिक्कत नहीं है. उन्होंने अगले साल पाकिस्तान में होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी में भारतीय टीम के नाम जाने को लेकर बड़ी बात बोली है.

पाकिस्तान पर भड़के हरभजन सिंह
बीसीसीआई ने आईसीसी से हाइब्रिड दौरा आयोजित करने के लिए कहा है क्योंकि भारत पहले से ही उस देश का दौरा नहीं करता है. लेकिन पाकिस्तान, जो चैंपियंस ट्रॉफी को हाइब्रिड तरीके से आयोजित करने के लिए सहमत नहीं था, उन्होंने अब कहा है कि, वह हाइब्रिड तरीके से सहमत होगा. लेकिन इसने एक ट्विस्ट भी दिया है. पीसीबी ने कहा कि पाकिस्तान टीम भविष्य में आईसीसी टूर्नामेंटों के लिए भारत नहीं जाएगी और उन्हें आश्वस्त किया जाना चाहिए कि वे मैच भी तटस्थ स्थानों पर आयोजित किए जाएंगे.

पाकिस्तान को भारतीय दिग्गज का करारा जवाब
इस पर हरभजन ने पाकिस्तान को करारा जवाब दिया. पूर्व ऑफ स्पिनर ने कहा, 'अगर आपको यह पसंद नहीं है तो भारत मत आइए. हमें इसमें बुरा नहीं लगता है. अगर पाकिस्तान की टीम भारत नहीं आती है तो किसी को कोई फर्क नहीं पड़ता. अगर आप मौजूदा क्रिकेटरों से पूछेंगे तो वह भी यही कहेंगे. बात अगर पाकिस्तान में हालात अलग होते तो इस मामले में भारत का रुख अलग होता. इस टूर्नामेंट को आप किसी भी तरह से नहीं रोक सकते. श्रीलंका और अन्य देश मेजबानी में काफी दिलचस्पी दिखा रहे हैं हालात सामान्य होने तक टीम इंडिया वहां नहीं आएगी'.

इसी इंटरव्यू में भज्जी ने उस वक्त को याद किया जब वह पिछले दिनों क्रिकेट मैच के लिए पाकिस्तान गए थे. हरभजन ने कहा, 'जब मैं वहां था, उन्होंने हमें बेहतरीन आतिथ्य सत्कार दिया. जब भी हम बाहर खाने के लिए गए तो उन्होंने हमसे कोई शुल्क नहीं लिया. उनमें से कुछ ने तो हमें शॉल भी उपहार में दिए'.

ये खबर भी पढ़ें :WATCH: विकेट चटकाने के बाद जश्न मनाने चला गेंदबाज, अजीबो-गरीब तरीके से चोटिल होकर हुआ मैदान से बाहर

ABOUT THE AUTHOR

...view details