नई दिल्ली : वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान कार्लोस ब्रैथवेट ने विवादास्पद तरीके से आउट दिए जाने के बाद स्टैंड-इन अंपायर के फैसले पर भारी निराशा जताई. यह घटना 24 अगस्त को चल रहे मैक्स 60 कैरिबियन 2024 सुपर थ्री क्लैश में न्यूयॉर्क स्ट्राइकर्स और ग्रैंड केमैन जगुआर के बीच हुए मुकाबले के दौरान हुई.
पहले बल्लेबाजी करने के लिए बुलाए जाने पर थिसारा परेरा की अगुआई वाली न्यूयॉर्क स्ट्राइकर्स का स्कोर 88/6 था. ब्रैथवेट 4 गेंदों पर 7 रन बनाकर खेल रहे थे, जब उन्होंने बाएं हाथ के तेज गेंदबाज जोश लिटिल की बाउंसर पर पुल शॉट खेलने का प्रयास किया. दाएं हाथ के इस खिलाड़ी ने गेंद को पूरी तरह से मिस कर दिया और गेंद उनके कंधे पर लगी और फिर विकेटकीपर के दस्तानों में चली गई.