दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

कनाडा ओपन के सेमीफाइनल में हारे शटलर प्रियांशु राजावत, एलेक्स ने किया फाइनल में प्रवेश - Canada Open 2024 - CANADA OPEN 2024

Canada Open 2024: भारत के लिए कनाडा ओपन से एक बुरी खबर सामने आई है. इंडिया के उभरते हुए शटलर प्रियांशु राजावत को सेमीफाइनल में हार का सामना करना पड़ा है. पढ़िए पूरी खबर...

Canada Open 2024
प्रियांशु राजावत (IANS PHOTOS)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jul 7, 2024, 1:25 PM IST

Updated : Jul 7, 2024, 1:51 PM IST

नई दिल्ली: भारत की उम्मीदों को कनाडा ओपन 2024 में बड़ा झटका लगा है, जहां भारत के उभरते हुए शटलर प्रियांशु राजावत सेमीफाइनल में हारकर बाहर हो गए हैं. इसके साथ ही पुरूष एकल में जीत हासिल करने का भारत का सपना चकनाचूर हो गया है. भारत के प्रियांशु राजावत को पुरुष एकल सेमीफाइनल में फ्रांस के एलेक्स लैनियर से करारी हार झेलनी पड़ी है. उन्हें इस मैच में अपने विरोधी से सीधे सेट्स में हार का सामना करना पड़ा है.

प्रियांशु राजावत को सेमीफाइनल में मिली हार
आपको बता दें कि कनाडा ओपन सुपर 500 बैडमिंटन टूर्नामेंट में भारत की सारी उम्मीदें प्रियांशु राजावत पर टिकी हुई थी. उनकी उम्मीदों को एलेक्स लैनियर ने तोड़ दिया. पुरुष एकल सेमीफाइनल मैच में विश्व में 39वें नंबर के भारतीय खिलाड़ी राजावत को 45 मिनट तक चले गेम में हार का सामना करना पड़ा, दुनिया के 37वें नंबर के लैनियर से प्रियांशु को 17-21, 10-21 से सीधे सेटों में हारकर फाइनल में प्रवेश कर लिया है. राजावत ने पिछले साल मैड्रिड स्पेन मास्टर्स क्वालीफिकेशन राउंड में लैनियर को धूल चटाई थी, जिसका बदला उन्होंने प्रियांशु को कनाडा ओपन के सेमीफाइनल से बाहर कर ले लिया है.

ऐसे बनाई थी सेमीफाइनल में जगह
इससे पहले प्रियांशु राजावत क्वार्टर फाइनल में दुनिया के चौथे नंबर के खिलाड़ी डेनमार्क के एंडर्स एंटोनसेन को हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई थी. प्रियांशु ने सेमीफाइनल में प्रवेश पाने के लिए एंटोनसेन को 1 घंटे 19 मिनट तक चले में 21-11, 17-21, 21-19 से हराया था. इसके साथ ही उन्होंने कनाडा ओपन 2024 के सेमीफाइनल में एंट्री मारी थी.

ये खबर भी पढ़ें :प्रियांशु राजावत ने मेन्स सिंगल, त्रिसा-गायत्री की जोड़ी ने महिला युगल क्वार्टर फाइनल में बनाई जगह
Last Updated : Jul 7, 2024, 1:51 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details