दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

स्विंग के बादशाह भुवी आज मना रहे हैं अपना बर्थडे, जानिए उनसे जुड़ी दिलचस्प बातें और धमाकेदार आंकड़े - Bhuvneshwar Kumar 34 birthday

भुवनेश्वर कुमार ने टीम इंडिया में आते ही सभी के दिलों पर राज किया. उन्होंने अपनी लहराती हुई गेंदों से सभी को खुद को प्यार करने पर मजबूर कर दिया. उनके आगे विश्व के अच्छे-अच्छे बल्लेबाज पानी मांगते हैं. आज वो अपना जन्मदिन मना रहे हैं.

Bhuvneshwar Kumar
भुवनेश्वर कुमार

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Feb 5, 2024, 10:46 AM IST

Updated : Feb 5, 2024, 10:56 AM IST

नई दिल्ली: इंडियन क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार आज अपना 34वां जन्मदिन मना रहे हैं. उनका निकनेम भुवी है और फैंस अक्सर उन्हें इसी नाम से बुलात है. इसके अलावा वो अपनी इनस्विंग और आउट स्विंग गेंदबाजी के लिए जाने जाते हैं और फैंस उन्हें इस कारण द स्विंग किंग के नाम से भी संबोधित करते हैं. उन्होंने दुनिया भर के बड़े से बड़े बल्लेबाजों को अपनी अंदर आती और बाहर जाती हुई गेंदों पर नचाया है.

भुवनेश्वर कुमार इन दिनों टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं. भुवी ने अपना अंतिम मैच टीम इंडिया के लिए साल 2022 में हुए टी20 विश्व कप में खेला था, जहां वो इंग्लैंड के साथ सेमीफाइनल में एक विकेट तक नहीं ले पाए थे और इंग्लैंड ने टीम इंडिया को 10 विकेट से करारी मात दी थी. तो आइए आज भुवनेश्वर के जन्मदिन के मौके पर हम आपको उसे जुड़ी हुई कुछ दिलचस्प बातें बताते हैं.

भवनेश्व के जीवन से जुड़ी कुछ अहम बातें

  • भुवी का जन्म 5 फरवरी 1990 को उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में हुआ था. उनके पिता का नाम किरण पाल सिंह है और वो यूपी पुलिस में सब इंस्पेक्टर है. उनकी मां का नाम इंद्रेश सिंह है वो एक हाऊस वाइफ हैं.
  • उन्होंने 10 साल की उम्र में टेनिस बॉल क्रिकेट खेलना शुरू किया था. इसके बाद जब वो 13 साल के हुए तो उन्होंने अपने शौक को असलियत में बदलने की सोची और मेरठ में भामाशाह क्रिकेट अकादमी ज्वाइंन कर ली.
  • भुवनेश्वर कुमार ने 23 नवंबर 2017 को बहुत ही सरलता के साथ नुपूर नागर के साथ शादी कर ली थी. इनकी शादी मेरठ में ही हुई थी.
  • भुवनेश्वर को अपनी गेंदबाजी के अलावा बल्लेबाजी के लिए भी जाना जाता है उन्होंने 2012 में प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 8 पर बल्लेबाजी करते हुए 253 गेंदों पर 128 रन बनाए थे. वो इंडिया के लिए भी बल्ले से योगदान दे चुके हैं.
  • भुवनेश्वर कुमार ने भारत के लिए 30 दिसंबर 2012 में पाकिस्तान के खिलाफ अपना वनडे डेब्यू किया था. उन्होंने 22 फरवरी 2013 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना टेस्ट डेब्यू किया और 25 दिसंबर 2012 को पाकिस्तान के खिलाफ अपना टी20 डेब्यू किया.
  • भुवी ने शुरुआत में ही अपनी नाम का ढका चारों ओर मचा दिया. उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ 4 ओवर में 9 रन देकर 4 विकेट हासिल किए और सब के चहेते बन गए.
  • भुवी भारतीय टीम के लिए टेस्ट में 63, वनडे में 141 और टी20 में 90 विकेट ले चुके हैं. इसके साथ ही उन्होंने टेस्ट में 552, वनडे में 552 और टी20 में 67 रन बनाए हैं. टी20 में भुवी का बेस्ट 5 विकेट 4 रन देकर रहा है, जो अपने आप में के रिकॉर्ड है.
ये खबर भी पढ़ें :विशाखापट्टनम में शुभमन गिल ने मचाया धमाल, इंग्लैंड के खिलाफ जड़ा अपना तीसरा टेस्ट शतक
Last Updated : Feb 5, 2024, 10:56 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details