नई दिल्ली: बीसीसीआई और भारतीय चयनकर्ता चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की टीम इंडिया का ऐलान जल्द कर सकते हैं. आईसीसी की ओर से बीसीसीआई को टीम का ऐलान करने के लिए 12 जनवरी के बाद 18-19 जनवरी तक की मोहलत मिल गई थी. अब टीम इंडिया का ऐलान जल्द ही होने उम्मीद की जा रही है. इससे पहले कई क्रिकेट फैंस के दिगाम में सवाल उठ रहा है कि क्या चैंपियंस ट्रॉफी की टीम में संजू सैमसन को जगह मिलेगी. तो आज हम आपको इस बारे में बताने वाली है.
इस वजह से कट सकता है संजू सैमसन का पत्ता?
भारतीय चयनकर्ताओं के पास मिडिल ऑर्डर के बल्लेबाजों का चयन करने के लिए केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव और संजू सैमसन का विकल्प मौजूद होगा. ऐसे में संजू सैमसन का पत्ता चैंपियंस ट्रॉफी की टीम से कट सकता है. इसका सबसे बड़ा कारण संजू का घरेलू क्रिकेट में हिस्सा न लेना बन सकता है. भारत में इन दिनों विजय हजारे ट्रॉफी (50 ओवर फॉर्मेट का टूर्नामेंट) खेली जा रही है, जिसमें संजू सैमसन ने हिस्सा नहीं लिया है. इसके साथ ही संजू के इस टूर्नामेंट में न खेलने का कोई साफ कारण भी सामने नहीं आया है.
केएल राहुल हाल ही में टीम इंडिया के साथ ऑस्ट्रेलिया दौरे पर थे. तो वहीं श्रेयस अय्यर विजय हजारे ट्रॉफी खेल रहे हैं और जमकर रन बना रहे हैं. ऐसे में संजू का विजय हजारे में न खेलना, और वनडे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में उनके आंकड़ों का मजबूत न होना घाटे का सौदा हो सकता है. सूंज टीम में विकेटकीपिंग का विकल्प देते हैं लेकिन टीम में पहले से ही ऋषभ पंत पहली विकेटकीपर की च्वाइस होंगे तो वहीं राहुल दूसरे विकेटकीपर के तौर पर शामिल हो सकते हैं.