दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

क्यों चैंपियंस ट्रॉफी से संजू सैमसन का कट सकता है पत्ता, जानिए असली वजह - CHAMPIONS TROPHY 2025

पाकिस्तान में 19 फरवरी से शुरू होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी से संजू सैमसन का पत्ता कट सकता है. वो स्क्वाड से बाहर हो सकते हैं.

Sanju Samson
संजू सैमसन (IANS Photo)

By ETV Bharat Sports Team

Published : Jan 17, 2025, 3:31 PM IST

नई दिल्ली: बीसीसीआई और भारतीय चयनकर्ता चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की टीम इंडिया का ऐलान जल्द कर सकते हैं. आईसीसी की ओर से बीसीसीआई को टीम का ऐलान करने के लिए 12 जनवरी के बाद 18-19 जनवरी तक की मोहलत मिल गई थी. अब टीम इंडिया का ऐलान जल्द ही होने उम्मीद की जा रही है. इससे पहले कई क्रिकेट फैंस के दिगाम में सवाल उठ रहा है कि क्या चैंपियंस ट्रॉफी की टीम में संजू सैमसन को जगह मिलेगी. तो आज हम आपको इस बारे में बताने वाली है.

इस वजह से कट सकता है संजू सैमसन का पत्ता?
भारतीय चयनकर्ताओं के पास मिडिल ऑर्डर के बल्लेबाजों का चयन करने के लिए केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव और संजू सैमसन का विकल्प मौजूद होगा. ऐसे में संजू सैमसन का पत्ता चैंपियंस ट्रॉफी की टीम से कट सकता है. इसका सबसे बड़ा कारण संजू का घरेलू क्रिकेट में हिस्सा न लेना बन सकता है. भारत में इन दिनों विजय हजारे ट्रॉफी (50 ओवर फॉर्मेट का टूर्नामेंट) खेली जा रही है, जिसमें संजू सैमसन ने हिस्सा नहीं लिया है. इसके साथ ही संजू के इस टूर्नामेंट में न खेलने का कोई साफ कारण भी सामने नहीं आया है.

केएल राहुल हाल ही में टीम इंडिया के साथ ऑस्ट्रेलिया दौरे पर थे. तो वहीं श्रेयस अय्यर विजय हजारे ट्रॉफी खेल रहे हैं और जमकर रन बना रहे हैं. ऐसे में संजू का विजय हजारे में न खेलना, और वनडे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में उनके आंकड़ों का मजबूत न होना घाटे का सौदा हो सकता है. सूंज टीम में विकेटकीपिंग का विकल्प देते हैं लेकिन टीम में पहले से ही ऋषभ पंत पहली विकेटकीपर की च्वाइस होंगे तो वहीं राहुल दूसरे विकेटकीपर के तौर पर शामिल हो सकते हैं.

इन खिलाड़ियों पर भी बीसीसीआई ने लिया था एक्शन
बीसीसीआई ने ईशान किशन और श्रेयस अय्यर को एक समय पर घरेलू क्रिकेट खेलने को कहा था. लेकिन इन दोनों खिलाड़ियों ने घरेलू क्रिकेट में हिस्सा नहीं लिया था, जिसके बाद इन दोनों खिलाड़ियों को टीम से तो बाहर कर ही दिया लेकिन इनको सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट से भी बाहर होना पड़ गया था. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो संजू के घरेलू क्रिकेट में न हिस्सा लेने की वजह से बीसीसीआई उनसे खफा है और उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी के लिए नजरअंदाज कर सकती है.

भारतीय मिडिल ऑर्डर बल्लेबाजों के आंकड़े
सूर्यकुमार यादव का प्रदर्शन टीम इंडिया के लिए टी20 क्रिकेट में बेहतरीन रहा है लेकिन वो टीम इंडिया के लिए वनडे क्रिकेट में कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए हैं. सूर्या ने 37 वनडे मैचों की 35 पारियों में 773 रन बनाए हैं, जबकि संजू सैमसन ने भारत के लिए 16 मैचों की 14 पारियों में 510 रन बनाए हैं.

भारत के लिए केएल राहुल ने 77 वनडे मैचों में 7 शतक और 18 अर्धशतकों के साथ 2851 रन बनाए हैं. श्रेयस अय्यर की बात करे तो उन्होंने 62 वनडे मैचों में टीम इंडिया के लिए 5 शतक और 18 अर्धशतकों के साथ 2421 रन बनाए हैं. ऐसे में संजू पर राहुल और अय्यर के रिकॉर्ड भी भारी पड़ सकते हैं.

ये खबर भी पढ़ें :परिवार पर पाबंदी.. एड शूट पर बैन, BCCI ने बनाएं ये 10 सख्त नियम, देखें पूरी लिस्ट

ABOUT THE AUTHOR

...view details