नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के सचिव जय शाह को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है. शाह लगातार तीसरी बार एशियाई क्रिकेट परिषद (ACC) के अध्यक्ष के रूप में चुना गया हैं. 31 जनवरी को एसीसी बोर्ड पैनल ने पूर्ण सहमति के साथ जय शाह को एसीसी का अध्यक्ष नियुक्त किया गया.
उन्होंने अपने पिछले 2 बार के कार्यकाल में काफी अच्छा काम किया है जिसके चलते एक बार फिर उन पर भरोसा जताया गया है. एशियाई क्रिकेट परिषद (एसीसी) के अध्यक्ष के रूप में उनका कार्यकाल वार्षिक आम बैठक में सर्वसम्मति से एक वर्ष के लिए और बढ़ा दिया गया है.
जय शाह ने एशियाई क्रिकेट के लिए महत्वपूर्ण योगदान दिया है जिससे उसकी प्रगति काफी तेजी से हुई है. उनके कार्यकाल में एशिया कप का टी20 और वनडे फॉर्मेट मे सफल आयोजन हुआ है. इसके अलावा वो भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे विवादों को सुलझाते हुए दोनों टीमों को टूर्नामेंट में खेलने के लिए समय-समय पर राजी भी करते हुए नजर आए हैं.
जय शाह को बांग्लादेश, अफगानिस्तान और श्रीलंका जैसे देशों का पूरा समर्थन मिला हुआ है. उन्होंने अपने कार्यकाल में महिला क्रिकेट को भी काफी ज्यादा बढ़ावा दिया है. अब एशिया के सभी देश महिला क्रिकेट पर भी काफी जोर दे रहे हैं. उन्होंने महिला एशिया कप का भी सफल आयोजन कराने में भूमिका निभाई है.
जय शाह बीसीसीआई के लिए भी अहम साबित हुए हैं. उन्होंने जबसे बीसीसीआई की कमान सचिव के तौर पर संभाली है तब से बोर्ड ने तेजी से विकास किया और खिलाड़ियों की आय से लेकर उन्हें मिलने वाली सुविधाओं में भी काफी सुधार हुआ है. जय शाह केंद्रीय गृह मंत्री और बीजेपी नेता अमित शाह के बेटे हैं.