दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

महिला टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया का किया ऐलान, जानें कौन होगा कप्तान ? - Womens T20 World Cup 2024

Women's T20 World Cup 2024 के लिए बीसीसीआई ने 15 सदस्यीय भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है. भारत ने एक मजबूत बैटिंग लाइन अप वाली टीम की घोषणा कर दी है. पढ़ें पूरी खबर.

indian women's cricket team
भारतीय महिला क्रिकेट टीम (IANS Photo)

By ETV Bharat Sports Team

Published : Aug 27, 2024, 1:19 PM IST

नई दिल्ली : भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने मंगलवार को आगामी महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए 15 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है. इस टीम की कमान हरमनप्रीत कौर के हाथों में दी गई है. वहीं, सलामी बैटर स्मृति मंधाना को उपकप्तान बनाया गया है.

मजबूत बैटिंग लाइन-अप
बीसीसीआई द्वारा एक मजबूत बैटिंग लाइन-अप वाली टीम का चयन किया गया है. स्मृति मंधाना के शैफाली वर्मा के साथ ओपनिंग करने की उम्मीद है, जबकि भारत के पास दयालन हेमलता के रूप में एक और शीर्ष क्रम बैटर का विकल्प मौजूद है, जिन्होंने बांग्लादेश सीरीज के दौरान यास्तिका की जगह नंबर 3 पर बल्लेबाजी की थी. जेमिमा रोड्रिग्स, दीप्ति शर्मा, ऋचा घोष और कप्तान हरमनप्रीत कौर भारत के बैटिंग लाइन अप को मजबूती देंगी.

ऋचा घोष भारत की पहली विकेटकीपिंग विकल्प होंगी. हालांकि, यास्तिका को उनके बैक-अप के रूप में 15 सदस्यीय टीम में शामिल किया गया है. गेंदबाजी यूनिट में रेणुका सिंह, पूजा वस्त्रकार, दीप्ति शर्मा, राधा यादव, आशा शोभना, सजना सजीवन और श्रेयंका पाटिल शामिल हैं.

यास्तिका और श्रेयंका को फिटनेस क्लीयरेंस की जरुरत
भारत ने पिछले महीने खेले गए महिला एशिया कप के लिए चुनी गई 15 सदस्यीय टीम में से सिर्फ एक बदलाव किया है. जिसमें विकेटकीपर यास्तिका भाटिया को उमा छेत्री की जगह शामिल किया गया है. हालांकि यास्तिका को फिटनेस क्लीयरेंस की जरुरत है. पिछले महीने बांग्लादेश के खिलाफ टी20I सीरीज के दौरान उन्हें चोट लग गई थी, जिसके कारण वह एशिया कप से बाहर हो गई थीं.

साथ ही टीम में शामिल स्टार स्पिनर ऑलराउंडर श्रेयंका पाटिल को भी फिटनेस क्लीयरेंस की आवश्यकता है. एशिया कप के दौरान इस स्पिनर के बाएं हाथ की चौथी उंगली में फ्रैक्चर हो गया था और वह टूर्नामेंट से बाहर हो गई थीं.

आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए भारतीय टीम:
हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उपकप्तान), शैफाली वर्मा, दीप्ति शर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष (विकेटकीपर), यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), पूजा वस्त्राकर, अरुंधति रेड्डी, रेणुका सिंह ठाकुर, दयालन हेमलता, आशा शोभना, राधा यादव, श्रेयंका पाटिल, सजना सजीवन.

ट्रेवलिंग रिजर्व: उमा छेत्री (विकेटकीपर), तनुजा कंवर, साइमा ठाकोर

ये भी पढे़ं :-

ABOUT THE AUTHOR

...view details