नई दिल्ली : भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने मंगलवार को आगामी महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए 15 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है. इस टीम की कमान हरमनप्रीत कौर के हाथों में दी गई है. वहीं, सलामी बैटर स्मृति मंधाना को उपकप्तान बनाया गया है.
मजबूत बैटिंग लाइन-अप
बीसीसीआई द्वारा एक मजबूत बैटिंग लाइन-अप वाली टीम का चयन किया गया है. स्मृति मंधाना के शैफाली वर्मा के साथ ओपनिंग करने की उम्मीद है, जबकि भारत के पास दयालन हेमलता के रूप में एक और शीर्ष क्रम बैटर का विकल्प मौजूद है, जिन्होंने बांग्लादेश सीरीज के दौरान यास्तिका की जगह नंबर 3 पर बल्लेबाजी की थी. जेमिमा रोड्रिग्स, दीप्ति शर्मा, ऋचा घोष और कप्तान हरमनप्रीत कौर भारत के बैटिंग लाइन अप को मजबूती देंगी.
ऋचा घोष भारत की पहली विकेटकीपिंग विकल्प होंगी. हालांकि, यास्तिका को उनके बैक-अप के रूप में 15 सदस्यीय टीम में शामिल किया गया है. गेंदबाजी यूनिट में रेणुका सिंह, पूजा वस्त्रकार, दीप्ति शर्मा, राधा यादव, आशा शोभना, सजना सजीवन और श्रेयंका पाटिल शामिल हैं.
यास्तिका और श्रेयंका को फिटनेस क्लीयरेंस की जरुरत
भारत ने पिछले महीने खेले गए महिला एशिया कप के लिए चुनी गई 15 सदस्यीय टीम में से सिर्फ एक बदलाव किया है. जिसमें विकेटकीपर यास्तिका भाटिया को उमा छेत्री की जगह शामिल किया गया है. हालांकि यास्तिका को फिटनेस क्लीयरेंस की जरुरत है. पिछले महीने बांग्लादेश के खिलाफ टी20I सीरीज के दौरान उन्हें चोट लग गई थी, जिसके कारण वह एशिया कप से बाहर हो गई थीं.