नई दिल्ली : भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने सोमवार को आयरलैंड के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम की घोषणा की. कप्तान हरमनप्रीत कौर और तेज गेंदबाज रेणुका सिंह ठाकुर को सीरीज के लिए आराम दिया गया है.
स्मृति मंधाना के हाथों में कमान
कप्तान हरमनप्रीत के चोटिल होने के कारण स्मृति मंधाना इस सीरीज में टीम की कमान संभालेंगी. वहीं, ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा टीम की उपकप्तान होंगी. 10 जनवरी से शुरू हो रही घरेलू सीरीज के तीनों मैच राजकोट के निरंजन शाह स्टेडियम में खेले जाएंगे.
पेट्रिका रावल टीम का हिस्सा
वेस्टइंडीज के खिलाफ डेब्यू सीरीज के बाद सलामी बल्लेबाज पेट्रिका रावल ने भारतीय टीम में अपनी जगह बरकरार रखी है. 24 वर्षीय इस खिलाड़ी ने 3 पारियों में 44.66 की औसत से 134 रन बनाए. भारतीय टीम मैनेजमेंट ने विश्व कप से पहले मध्यक्रम की बल्लेबाज तेजल हसबनीस को भी मौका देने का समर्थन किया है.