दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

ऑस्ट्रेलिया के स्टार ऑलराउंडर ने अचानक लिया संन्यास, चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में नहीं खेलेंगे - MARCUS STOINIS RETIREMENT

Champions Trophy 2025 से पहले ऑस्ट्रेलिया को बड़ा झटका लगा है. चैंपियंस ट्रॉफी टीम में शामिल स्टार ऑलराउंडर ने अचानक संन्यास का ऐलान किया है.

MARCUS STOINIS
मार्कस स्टोइनिस (AFP Photo)

By ETV Bharat Sports Team

Published : Feb 6, 2025, 12:27 PM IST

Updated : Feb 6, 2025, 12:49 PM IST

नई दिल्ली : आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के शुरू होने में अब सिर्फ 12 दिन बचे हैं. इससे पहले दो बार की चैंपियन ऑस्ट्रेलिया के लिए मुसीबत कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. अब ऑस्ट्रेलिया के स्टार ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस ने वनडे क्रिकेट से तुरंत संन्यास का ऐलान कर सभी को चौंका दिया है. वह आगामी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में खेलते हुए नजर नहीं आएंगे.

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में नहीं खेलेंगे स्टोइनिस
ऑस्ट्रेलिया के स्टार ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस ने वनडे क्रिकेट से तुरंत संन्यास लेने की घोषणा करके दुनिया को चौंका दिया है. स्टोइनिस तत्काल प्रभाव से संन्यास ले लेंगे, जिसका मतलब है कि ऑस्ट्रेलिया की टीम आगामी ICC चैंपियंस ट्रॉफी में उनके बिना मैदान पर उतरेगी.

मार्कस स्टोइनिस ने वनडे क्रिकेट से लिया संन्यास
वनडे क्रिकेट से संन्यास का ऐलान करते हुए स्टोइनिस ने कहा, 'ऑस्ट्रेलिया के लिए वनडे क्रिकेट खेलना एक अविश्वसनीय यात्रा रही है, और मैं हरे और सुनहरे रंग के साथ बिताए हर पल के लिए आभारी हूं. उच्चतम स्तर पर अपने देश का प्रतिनिधित्व करना कुछ ऐसा है जिसे मैं हमेशा संजो कर रखूंगा'.

पाकिस्तान में लड़कों को चीयर्स करूंगा
स्टोइनिस ने कहा, 'यह एक आसान फैसला नहीं था, लेकिन मेरा मानना ​​है कि मेरे लिए वनडे से दूर रहने और अपने करियर के अगले चैप्टर पर पूरी तरह से ध्यान केंद्रित करने का यह सही समय है. रॉन (एंड्रयू मैकडॉनल्ड) के साथ मेरा शानदार रिश्ता है और मैं उनके सपोर्ट की बहुत सराहना करता हूं'.

उन्होंने ने कहा, 'मैं पाकिस्तान में लड़कों के लिए चियर्स करूंगा'. 35 वर्षीय टी20 स्पेशलिस्ट क्रिकेटर मार्कस स्टोइनिस ने खेल के सबसे छोटे फॉर्मेट पर ज्यादा फोकस करने के लिए 50 ओवर के खेल से संन्यास लेने का फैसला किया है.

मार्कस स्टोइनिस का वनडे करियर
स्टोइनिस ने 71 वनडे मैचों में ऑस्ट्रेलिया का प्रतिनिधित्व किया है. इस दौरान उन्होंने 1 शतक और 6 अर्धशतक की मदद से कुल 1495 रन बनाए. जिसमें उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर नाबाद 146 रन रहा. वहीं, उनके नाम 71 वनडे मैचों में 48 विकेट भी दर्ज हैं.

स्टोइनिस वनडे वर्ल्ड कप 2019 की सेमीफाइनलिस्ट और वर्ल्ड कप 2023 की चैंपियन ऑस्ट्रलिया टीम का हिस्सा रहे. उन्होंने अपना आखिरी वनडे मैच पिछले साल नवंबर में पर्थ में पाकिस्तान के खिलाफ खेला था

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए ऑस्ट्रेलिया की प्रोविजनल टीम :-
पैट कमिंस (कप्तान), एलेक्स कैरी, नाथन एलिस, आरोन हार्डी, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, जोश इंगलिस, मार्नस लाबुशेन, ग्लेन मैक्सवेल, मैट शॉर्ट, स्टीव स्मिथ, मिशेल स्टार्क, एडम जाम्पा (टीम अभी फाइनल नहीं हुई है)

ये भी पढे़ं :-

Last Updated : Feb 6, 2025, 12:49 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details