ब्रिस्बेन: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच गाब में खेले जारहे बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के तीसरे टेस्ट मैच में भारतीय टीम ने चौथे दिन स्टंप्स तक 9 विकेट के नुकसान पर 252 रन बना लिए हैं. टीम इंडिया अभी भी मेजबान टीम के पहली पारी के स्कोर 445 रनों के जवाब में 193 रन पीछे है.
राहुल-जडेजा का अर्धशतक
बारिश से प्रभावित चौथे दिन सबकी नजरें भारत को फॉलोऑन कराने पर टिकी हुई थीं क्योंकि तीसरे दिन भारत ने 51 रन पर अपने 4 विकेट खो दिए थे और उसे फॉलोऑन से बचने के लिए मैच के चौथे दिन 194 रन और बनाने थे. चौथो दिन केएल राहुल और रवींद्र जडेजा के बीच अर्धशतकीय साझेदारी देखने के लिए मिली. राहुल ने 139 गेंदों में 84 रनों की पारी में 8 चौके लगाए. जबकि रवींद्र जडेजा ने 77 रनों की पारी खेली जिसमे 7 चौके और 1 छक्का शामिल था.
गेंदबाजों ने फॉलोऑन से बचाया
चौथे दिन के स्टंप्स तक जसप्रीत बुमराह (10) और आकाश दीप (27) ने अंतिम विकेट के लिए 39 रन जोड़ लिए हैं और भारत को फॉलोऑन से बचा लिया है. दिन के आखिरी सत्र में, रवींद्र जडेजा (77) के आउट होने के बाद भारत मुश्किल में था, क्योंकि वे फॉलोऑन से बचने के लिए अभी भी 33 रन पीछे था. आकाश ने बीच में अपने वरिष्ठ गेंदबाज़ी साथी के साथ मिलकर भारत के लिए यादगार पारी खेली, क्योंकि इस जोड़ी ने ऑस्ट्रेलिया को निराश करते हुए 51 गेंदों पर नाबाद 39 रनों की साझेदारी की.
तीसरा टेस्ट मैच ड्रा की ओर बढ़ा
फिलहाल बारिश से प्रभावित यह मुकाबला ड्रा की ओर बढ़ता दिख रहा है. ऐसे में ऑस्ट्रेलिया की कोशिश भारतीय पारी को तुरंत ढेर कर तेजी से बल्लेबाजी कर भारत को चौथी पारी में जल्दी से जल्दी से उतारने की होगी. उल्लेखनीय है कि पांच मैचों की सीरीज में 1-1 से बराबर है. ऑस्ट्रेलिया के लिए, कमिंस और स्टार्क ने मिलकर सात विकेट लिए, जबकि लियोन और हेज़लवुड ने एक-एक विकेट लिया.
चोट के चलते मैदान से बाहर गए हेजलवुजड
आस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड का तीसरे टेस्ट मैच में आगे खेलना संदिग्ध हो गया है. वह खेल के चौथे दिन पहले सत्र में वह पिंडली में दर्द के कारण मैदान से बाहर चले गए. हेजलवुड खेल की शुरुआत में मैदान पर देर से पहुंचे थे और जब उन्होंने अपना स्पैल शुरू किया तो वह गेंदबाजी करते हुए संघर्ष करते दिखाई दिए.