उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / sports

नेशनल गेम्स में छाई उत्तराखंड की गोल्डन गर्ल, अंकिता ने तीन इवेंट में जीते 2 गोल्ड, एक सिल्वर मेडल - NATIONAL GAMES 2025

38वें राष्ट्रीय खेलों की एथलीट प्रतियोगिताओं में उत्तराखंड की अंकिता ध्यानी ने प्रदेश का नाम रोशन किया है. 2 गोल्ड और 1 सिल्वर झटका है.

NATIONAL GAMES 2025
गोल्ड गर्ल अंकिता ध्यानी ने उत्तराखंड का जीता दिल (PHOTO- ETV Bharat)

By ETV Bharat Sports Team

Published : Feb 12, 2025, 7:25 PM IST

Updated : Feb 12, 2025, 7:57 PM IST

देहरादून (धीरज सजवाण): उत्तराखंड की एथलीट अंकिता ध्यानी ने उत्तराखंड में चल रहे 38वें राष्ट्रीय खेलों की एथलीट प्रतियोगिता में उत्तराखंड की तरफ से बेस्ट एथलीट के रूप में नेतृत्व किया है. सिंपल और सरल स्वभाव की अंकिता ध्यानी ने अपने परफॉर्मेंस से एथलेटिक्स ग्राउंड में बैठे हर एक व्यक्ति का दिल जीत लिया है. उन्होंने अपने तीसरी और आखिरी 5000 मीटर रेस में पहला स्थान हासिल कर गोल्ड मेडल अपने नाम किया. नेशनल गेम्स के एथलिटिक्स इवेंट में अंकिता ने तीन मेडल झटके.

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अंकिता ध्यानी को दी शुभकामनाएं:एथलीट अंकिता ध्यानी का हौसला अफजाई करने के लिए भारी संख्या में लोग मैदान में मौजूद रहे. अंतिम राउंड में अंकिता ने ऐसी दौड़ लगाई कि उनके आगे फर्स्ट नंबर पर दौड़ रही धावक तकरीबन 200 मीटर दूर हो गई. अंकिता ने फिनिशिंग लाइन पर पहुंचते-पहुंचते अपने प्रतिद्वंद्वी को काफी पीछे छोड़ दिया और गोल्ड मेडल पर कब्जा कर लिया. अंकित ध्यानी को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गोल्ड मेडल देकर सम्मानित किया. साथ ही मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अंकिता ध्यानी को शुभकामनाएं दी.

अंकिता बोली ये पल मेरे लिए लाइफटाइम अचीवमेंट:धावक अंकिता ध्यानी ने बताया यह उनके लिए लाइफटाइम अचीवमेंट है, जब वह अपने ग्राउंड में अपने लोगों के बीच में दो गोल्ड मेडल और एक सिल्वर मेडल जीतकर आई हैं. अब तक हुए सभी राष्ट्रीय खेलों में उत्तराखंड में आयोजित हुआ नेशनल गेम्स सबसे बेहतरीन आयोजन है. उन्होंने कहा कि यह उत्तराखंड के एथलीट खिलाड़ियों के लिए भी एक बड़ा प्लेटफार्म बना है.

नेशनल गेम्स में छाई उत्तराखंड की गोल्डन गर्ल (video-ETV Bharat)

खेलों के प्रति रुख करें धावक अंकिता ध्यानी:धावक अंकिता ध्यानी ने उत्तराखंड के सभी खिलाड़ियों खास तौर से पहाड़ी जनपदों में रहने वाले बच्चों ( खेल में रुचि रखने वाले बच्चे) और उनके अभिभावकों से अपील की है कि वह अपने बच्चों को पूरा सपोर्ट करें, क्योंकि उत्तराखंड अब खेलों के मामले में बेहद आगे निकल चुका है. उन्होंने कहा कि खेलों में जहां एक तरफ शारीरिक स्वास्थ्य है, तो वहीं दूसरी तरफ अब सरकार द्वारा भविष्य में भी बड़ी मदद की जा रही है.

ये भी पढ़ें-

Last Updated : Feb 12, 2025, 7:57 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details