देहरादून (धीरज सजवाण): उत्तराखंड की एथलीट अंकिता ध्यानी ने उत्तराखंड में चल रहे 38वें राष्ट्रीय खेलों की एथलीट प्रतियोगिता में उत्तराखंड की तरफ से बेस्ट एथलीट के रूप में नेतृत्व किया है. सिंपल और सरल स्वभाव की अंकिता ध्यानी ने अपने परफॉर्मेंस से एथलेटिक्स ग्राउंड में बैठे हर एक व्यक्ति का दिल जीत लिया है. उन्होंने अपने तीसरी और आखिरी 5000 मीटर रेस में पहला स्थान हासिल कर गोल्ड मेडल अपने नाम किया. नेशनल गेम्स के एथलिटिक्स इवेंट में अंकिता ने तीन मेडल झटके.
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अंकिता ध्यानी को दी शुभकामनाएं:एथलीट अंकिता ध्यानी का हौसला अफजाई करने के लिए भारी संख्या में लोग मैदान में मौजूद रहे. अंतिम राउंड में अंकिता ने ऐसी दौड़ लगाई कि उनके आगे फर्स्ट नंबर पर दौड़ रही धावक तकरीबन 200 मीटर दूर हो गई. अंकिता ने फिनिशिंग लाइन पर पहुंचते-पहुंचते अपने प्रतिद्वंद्वी को काफी पीछे छोड़ दिया और गोल्ड मेडल पर कब्जा कर लिया. अंकित ध्यानी को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गोल्ड मेडल देकर सम्मानित किया. साथ ही मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अंकिता ध्यानी को शुभकामनाएं दी.