जानिए कौन है एशिया का किंग, किसके नाम दर्ज सबसे ज्यादा अंतरराष्ट्रीय रन ? - most runs in Asia continent - MOST RUNS IN ASIA CONTINENT
Most International Runs in Asia continent: आज हम आपको उन 5 एशियाई क्रिकेटर्स के बारे में बताने वाले हैं, जिन्होंने बतौर एशियाई क्रिकेटर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाए हैं. इस लिस्ट में भारत के 2 क्रिकेटर शामिल हैं. तो वहीं श्रीलंका के 3 खिलाड़ी मौजूद हैं. पढ़िए पूरी खबर..
भारत, श्रीलंका और पाकिस्तान की टीमें (IANS PHOTOS)
Published : Aug 20, 2024, 11:05 AM IST
|Updated : Aug 20, 2024, 11:16 AM IST
नई दिल्ली:एशियाई क्रिकेट पर कई दिग्गज खिलाड़ियों ने अपनी छाप छोड़ी है. इनमें भारत, श्रीलंका, पाकिस्तान और बांग्लादेश के खिलाड़ी प्रमुख तौर पर शामिल हैं. लेकिन कुछ ऐसे खिलाड़ी भी है, जिन्होंने बतौर एशियाई क्रिकेटर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाए हैं. तो आज हम आपको ऐसे एशियाई बल्लेबाजों के बारे में बताने वाले हैं, जिनके नाम सबसे ज्यादा अंतरराष्ट्रीय रन दर्ज हैं.
- सचिन तेंदुलकर : भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व बल्लेबाज और मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर पूरे एशिया में सबसे ज्यादा अंतरराष्ट्रीय रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. सचिन ने 475 पारियों में 21741 रन बनाए हैं. इसके साथ ही उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में शतकों का शतक भी लगाया है. वो दुनिया के एकमात्र क्रिकेटर हैं, जिनके नाम 100 शतक दर्ज हैं.
- कुमार संगकारा : श्रीलंका के पूर्व कप्तान और बाएं हाथ के दिग्गज बल्लेबाज कुमार संगकारा बतौर एशियाई बल्लेबाज अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे खिलाड़ी हैं. उन्होंने 410 पारियों में 18423 रन बनाए हैं. उनके नाम कई बड़े-बड़े रिकॉर्ड भी दर्ज हैं.
- महेला जयवर्धने : एशियाई क्रिकेटर्स में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले तीसरे बल्लेबाज श्रीलंका के महेला जयवर्धने हैं. जयवर्धने के नाम 439 इंटरनेशनल पारियों में 17386 रन दर्ज हैं. वो श्रीलंका की ओर से एशिया में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे खिलाड़ी हैं.
- विराट कोहली : इंडियन क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली भी इस लिस्ट में शामिल हैं. विराट अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले एशिया के चौथे बल्लेबाज हैं. उन्होंने भारत के लिए खिलते हुए 328 पारियों में 15776 रन बनाए हैं. अभी उनके पास मौका होगा कि वो श्रीलंका के जयवर्धने और संगकारा को पीछे छोड़ सकें, क्योंकि वो भारत के लिए अभी भी टेस्ट और वनडे क्रिकेट खेल रहे हैं.
- सनथ जयसूर्या : श्रीलंका के सनथ जयसूर्या पांचवें एशियाई क्रिकेटर हैं, जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाए हैं. जयसूर्या ने 398 पारियों में 13757 रन बनाए हैं. इन दिनों वो श्रीलंका क्रिकेट टीम के कोच की भूमिका निभा रहे हैं.
ये खबर भी पढ़ें :जहीर खान टीम में लेंगे गौतम गंभीर की जगह, जानिए क्या है पूरा मामला ? |
Last Updated : Aug 20, 2024, 11:16 AM IST