दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

हॉटस्टार या जियो सिनेमा नहीं, यहां देखें भारत बनाम पाकिस्तान हॉकी मैच लाइव - IND vs PAK Hockey - IND VS PAK HOCKEY

Asian Hockey Champions Trophy India vs Pakistan : भारत और पाकिस्तान के बीच शनिवार को एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी का मुकाबला खेला जाएगा. इस मैच के लाइव प्रसारण और लाइव स्ट्रीमिंग सहित तमाम जानकारी के लिए पढे़ं पूरी खबर.

India vs Pakistan Hockey
भारत बनाम पाकिस्तान हॉकी (ANI Photo)

By ETV Bharat Sports Team

Published : Sep 13, 2024, 6:15 PM IST

मोकी (चीन) : पेरिस ओलंपिक 2024 की कांस्य पदक विजेता भारतीय पुरुष हॉकी टीम चीन में आयोजित हो रही एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी 2024 में धमाल मचा रही है. सभी 4 मैचों में जीत दर्ज कर अजेय टीम इंडिया ने सेमीफाइनल में अपना स्थान पक्का कर लिया है. भारत का अगला मैच चिर-प्रतिद्वंदी पाकिस्तान से होना है. इस खबर में हम आपको इस हाइप्रोफाइल मुकाबले को लेकर तमाम जानकारी देने वाले हैं.

टूर्नामेंट में दोनों टीमों का प्रदर्शन
हरमनप्रीत सिंह की अगुवाई वाली भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने मौजूदा एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी 2024 में शानदार प्रदर्शन किया है. भारत ने अभियान की शुरुआत मेजबान चीन के खिलाफ 3-0 की जीत के साथ की और फिर जापान को 5-1 से हराया. फिर तीसरे मैच में मलेशिया को 8-1 से रौंदने के बाद चौथे मुकाबले में दक्षिण कोरिया पर 3-1 से रोमांचक जीत दर्ज की.

वहीं, दूसरी ओर, पाकिस्तान अंक तालिका में भारत से पीछे दूसरे स्थान पर है, और उसने खेले गए चार मैचों में से दो में जीत हासिल की है. टीम ने मलेशिया के खिलाफ 2-2 से ड्रॉ खेलकर अभियान की शुरुआत की, जिसके बाद उन्होंने कोरिया के खिलाफ एक और ड्रॉ खेला. हालांकि, पाकिस्तान ने अपने पिछले दो मुकाबलों में काफी सुधार दिखाया है. उन्होंने जापान को 2-1 से और मेजबान चीन को 5-1 से मात दी है.

IND vs PAK हालिया नतीजे
भारत और पाकिस्तान दोनों टीमों के बीच में खेले गए हाल के मुकाबलों के नतीजों को देखें तो भारत ने शानदार प्रदर्शन किया है. दोनों टीमें जब आखिरी बार एक-दूसरे से मिली थीं, तो भारत ने पाकिस्तान को 10-2 से रौंदा था. इससे कुछ महीने पहले भारत ने चेन्नई में आयोजित एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान के खिलाफ 4-0 से जीत हासिल की थी.

  • भारत बनाम पाकिस्तान एशियाई हॉकी चैंपियंस ट्रॉफी मैच कहां खेला जाएगा ?
    भारत बनाम पाकिस्तान एशियाई हॉकी चैंपियंस ट्रॉफी राउंड रॉबिन मैच चीन के इनर मंगोलिया के हुलुनबुइर में मोकी ट्रेनिंग बेस पर खेला जाएगा.
  • भारत बनाम पाकिस्तान एशियाई हॉकी चैंपियंस ट्रॉफी मैच कब खेला जाएगा ?
    भारत बनाम पाकिस्तान एशियाई हॉकी चैंपियंस ट्रॉफी मैच शनिवार (14 सितंबर) को खेला जाएगा.
  • भारत बनाम पाकिस्तान एशियाई हॉकी चैंपियंस ट्रॉफी मैच किस समय शुरू होगा ?
    भारत बनाम पाकिस्तान हॉकी, एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 1:15 बजे से शुरू होगा.
  • भारत बनाम पाकिस्तान एशियाई हॉकी चैंपियंस ट्रॉफी मैच का प्रसारण कौन सा टीवी चैनल करेगा ?
    भारत बनाम पाकिस्तान एशियाई हॉकी चैंपियंस ट्रॉफी मैच का प्रसारण सोनी स्पोर्ट्स टेन 1 और टेन 1 एचडी चैनलों पर होगा
  • भारत बनाम पाकिस्तान एशियाई हॉकी चैंपियंस ट्रॉफी मैच की लाइव स्ट्रीमिंग कहां देख सकता है ?
    भारत बनाम पाकिस्तान एशियाई हॉकी चैंपियंस ट्रॉफी मैच की लाइव स्ट्रीमिंग सोनी लिव ऐप और वेबसाइट पर होगी.

ये भी पढे़ं :-

ABOUT THE AUTHOR

...view details