दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

अर्शदीप सिंह बने ICC टी20 क्रिकेटर ऑफ द ईयर, टीम इंडिया के लिए चटकाए सबसे ज्यादा विकेट - ICC MENS T20 CRICKETER OF THE YEAR

टीम इंडिया के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह आईसीसी पुरुष टी20 क्रिकेटर ऑफ द ईयर बने हैं. उन्होंने भारत के लिए खूब विकेट चटकाए हैं.

Arshdeep Singh
अर्शदीप सिंह (IANS Photo)

By ETV Bharat Sports Team

Published : Jan 25, 2025, 5:53 PM IST

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने आईसीसी पुरुष टी20 क्रिकेटर ऑफ द ईयर 2024 चुना है. भारत के लिए लगातार शानदार प्रदर्शन करने का इनाम अर्शदीप सिंह को मिला है. अर्शदीप सिंह ने जून में कैरिबियन और यूएसए में आईसीसी मेंस टी20 विश्व कप 2024 में जीत के साथ भारत के लिए एक बड़ी आईसीसी ट्रॉफी जीतने का इंतजार खत्म किया. 25 वर्षीय अर्शदीप पावरप्ले और डेथ ओवर्स के बेहतरीन गेंदबाजों में से एक हैं.

अर्शदीप सिंह का धमाकेदार प्रदर्शन
अब 2024 वह वर्ष था जब अर्शदीप ने खुद को टी20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में एक विश्व स्तरीय गेंदबाज के रूप में पूरी तरह से स्थापित कर चुके हैं. नई गेंद से ढेर सारे विकेट लिए और अलग-अलग तरह की पिच पर डेथ ओवरों में लगातार किफायती साबित हुए हैं. अर्शदीप इस साल टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज थे, उन्होंने 2024 में सिर्फ 18 मैचों में 36 विकेट लिए थे.

इन 4 खिलाडियों से भी आगे निकले अर्शदीप
दुनिया के सिर्फ चार खिलाड़ियों ने कैलेंडर वर्ष में अर्शदीप से ज्यादा टी20I विकेट लिए हैं, जिनमें सऊदी अरब के उस्मान नजीब (38), श्रीलंका के वानिंदु हसरंगा (38), यूएई के जुनैद सिद्दीकी (40) और हॉन्ग कॉन्ग के एहसान खान (46) है. इन चारों ने ज्यादा मैच खेले हैं. अर्शदीप ने अपने विकेट मात्र 15.31 की औसत से लिए और पावरप्ले तथा डेथ ओवरों में मुख्य रूप से गेंदबाजी करने के बावजूद लिए हैं. उन्होंने वर्ष का समापन 7.49 की इकॉनमी रेट के साथ किया. वे लगातार विकेट लेने वाले खिलाड़ी रहे, उन्होंने 10.80 की स्ट्राइक रेट से विकेट लिए हैं.

अर्शदीप का साल का सबसे महत्वपूर्ण प्रदर्शन सबसे बड़े मंच पर आया, जब उन्होंने बारबाडोस में टी20 विश्व कप फाइनल में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारत को अपने 176 रनों के स्कोर का सफलतापूर्वक बचाव करने में बड़ी भूमिका निभाई. जसप्रीत बुमराह और हार्दिक पांड्या के साथ तेज गेंदबाजी तिकड़ी के हिस्से के रूप में, जिसने भारत के लिए खेल को प्रभावी ढंग से जीता, अर्शदीप के चार ओवरों में 2/20 के शानदार आंकड़े कहानी का केवल एक हिस्सा बताते हैं.

नई गेंद से बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए अर्शदीप ने पावरप्ले में दक्षिण अफ्रीका के खतरनाक कप्तान एडेन मार्कराम को तीसरे ओवर में ही कैच आउट करवा दिया. और जब भारत को बीच के ओवरों में विकेट की जरूरत थी, तब अर्शदीप ने क्विंटन डी कॉक को आउट करके टीम को जीत दिलाई, जबकि प्रोटियाज टीम लक्ष्य पर नियंत्रण में दिख रही थी.

ये खबर भी पढ़ें :ICC ने 2024 की टी20 टीम की घोषित, वर्ल्ड चैंपियन भारत के ये 4 खिलाड़ी शामिल, विराट कोहली बाहर

ABOUT THE AUTHOR

...view details