दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

अरशद नदीम को गोल्ड जीतने के बाद मिली भैंस, नीरज को भी मिला था ऐसा ही देसी उपहार - Neeraj Chopra Desi prize - NEERAJ CHOPRA DESI PRIZE

Neeraj Chopra Arshad Nadeem Desi Prize : पेरिस ओलंपिक 2024 के जेवलिन थ्रो इवेंट में एशिया के दो पड़ोसी देशों को गोल्ड और सिल्वर मेडल हासिल हुआ. दोनों ही देशों के विनर को कुछ देसी उपहार गिफ्ट में दिए गए. जानिए दोनों को क्या-क्या मिला ?

Arshad Nadeem and Neeraj Chopra
नीरज चोपड़ा और अरशद नदीम (AP PHOTO)

By ETV Bharat Sports Team

Published : Aug 17, 2024, 5:11 PM IST

Updated : Aug 17, 2024, 5:20 PM IST

नई दिल्ली :पेरिस ओलंपिक 2024 में पुरुषों की भाला फेंक स्पर्धा में एशिया के दो पड़ोसी देशों भारत और पाकिस्तान के पास गोल्ड और सिल्वर मेडल आया. पाकिस्तान के अरशद नदीम ने रिकॉर्ड थ्रो के साथ गोल्ड मेडल हासिल किया वहीं, भारत के नीरज चोपड़ा ने सिल्वर पदक हासिल किया. हालांकि, पिछली बार टोक्यो ओलंपिक में नीरज चोपड़ा ने गोल्ड मेडल हासिल किया था.

ओलंपिक स्वर्ण पदक जीतने वाले पाकिस्तान के पहले ट्रैक और फील्ड एथलीट बनने के बाद अरशद नदीम को नकद पुरस्कार और अन्य बहुमूल्य पुरस्कार मिले हैं. अरशद नदीम के ससुर ने उनको एक भैंस भी उपहार में दी. जिसके बाद यह देसी उपहार लोगों के बीच काफी चर्चा का विषय बन गया और इस उपहार की खूब जमकर तारीफ हुई है. अरशद को देसी उपहार मिलने के बाद लोग नीरज के देसी उपहार के बारे में भी जानने की इच्छा रखने लगे.

तो आपको बता दें, नीरज चोपड़ा को भी महंगी लग्जरी गाडियों के अलावा देसी उपहार मिले हैं. उन्होंने प्रेस से बातचीत के दौरान, नीरज चोपड़ा ने एक सवाल के जवाब में खुद को मिले देसी गिफ्ट के बारे में बताया है. नीरज चोपड़ा ने कहा, 'मुझे एक बार देसी घी उपहार में दिया गया था. हरियाणा राज्य में हमें उपहार के रूप में ऐसी चीजें मिलती हैं.

उन्होंने बताया कि, उन्हें 10 किग्रा या 50 किग्रा देसी घी मिला था. इसके अलावा उन्हें देसी घी के लड्डू भी मिले थे. इसके पहले नीरज से यह भी वायदा किया गया कि अगर वह जीतते हैं तो 50 किग्रा देसी घी देने इनाम में मिलेगा. नीरज ने बताया कि, घी उपहार में इसलिए दिया जाता है क्योंकि हमारा मानना ​​है कि यह ताकत बढ़ाने में मदद करता है, जिसकी हमें अपने खेल में जरूरत होती है.

इसके अलावा उन्होंने बताया कि, हमारे क्षेत्र में भैंस भी उपहार में दी जाती है. पहलवानों और कबड्डी खिलाड़ियों को भी बुलेट मोटरसाइकिल या ट्रैक्टर जैसी चीजें उपहार में दी जाती हैं.

बता दें, हाल ही में अरशद नदीम ने अपने ससुर के भेंस गिफ्ट देने की बात पर चुटकी ली थी. उन्होंने कहा, उन्हें मुझे 5-6 एकड़ जमीन देनी चाहिए थी, लेकिन भैंस भी ठीक है, अल्लाह की करम से, वह बहुत अमीर है और उसने एक भैंस दी.

यह भी पढ़ें : नीरज चोपड़ा से ज्यादा मालामाल हुए अरशद नदीम, जानिए अब तक दोनों को कितनी मिली प्राइज मनी
Last Updated : Aug 17, 2024, 5:20 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details