नई दिल्ली: अर्जुन तेंदुलकर ने रणजी ट्रॉफी में अपने धमाकेदार प्रदर्शन से आग लगा दी है. सचिन तेंदुलकर के बेट के घातक स्पैल ने गोवा को पहले दिन अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ बेहतरीन स्थिति में पहुंचा दिया है. ग्रुप मैच में अर्जुन के पांच विकेट की बदौलत गोवा ने पहली पारी में अरुणाचल को सिर्फ 84 रन पर आउट कर दिया. गोवा की जर्सी में मुंबई के खिलाड़ी का प्रदर्शन फ्रेंचाइजी को आईपीएल नीलामी से पहले सोचने पर मजबूर कर देगा.
अर्जुन ने पहली बार रणजी ट्रॉफी में पांच विकेट लिए
अर्जुन ने बुधवार को अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ अपने करियर का 17वां प्रथम श्रेणी मैच खेला. इस मैच में उन्हें पहली बार पांच विकेट का स्वाद मिला. 25 साल के अर्जुन ने 9 ओवर में 25 रन देकर पांच विकेट लिए. इस दौरान उन्होंने 3 मेडन ओवर भी डाले तो वहीं, 2.78 की इकोनमी के साथ रन दिए. इस मैच के दूसरे ओवर में जूनियर तेंदुलकर ने अरुणाचल के ओपनर नवम हचांग को शून्य रन पर लौटा दिया. फिर एक-एक करके नीलम ओबी, जय भावसार, चिन्मय पाटिल और मोजी अर्जुन को अपना शिकार बनाया.