दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

पाकिस्तानी खिलाड़ियों को मिलेगी खराब प्रदर्शन की सजा, पीसीबी उठा सकता है यह बड़ा कदम - T20 World Cup 2024 - T20 WORLD CUP 2024

Pakistan Cricketers salary may cut down : पाकिस्तान क्रिकेट टीम को टी20 वर्ल्ड कप 2024 में खराब प्रदर्शन की सजा मिल सकती है. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) खिलाड़ियों की सैलरी में कटौती कर सकता है. पढे़ं पूरी टीम.

pakistan cricket team
पाकिस्तान क्रिकेट टीम (IANS Photo)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jun 15, 2024, 8:01 PM IST

Updated : Jun 15, 2024, 11:07 PM IST

नई दिल्ली : वेस्टइंडीज और यूएसए की संयुक्त मेजबानी में खेले जा रहे टी20 वर्ल्ड कप 2024 में पाकिस्तान क्रिकेट टीम का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा है. पाकिस्तानी टीम ग्रुप स्टेज से बाहर हो गई है. पाकिस्तान की टीम टूर्नामेंट में उलटफेर का शिकार हुई. उसे पहली बार टी20 वर्ल्ड कप खेल रही यूएसए की टीम से हार का सामना करना पड़ा. वहीं, चिर-प्रतिद्वंदी भारत के खिलाफ मुकाबले में पाकिस्तान 120 के टारगेट को हासिल नहीं कर सका और 6 रन से हार गया.

पाकिस्तान क्रिकेटर्स को बोर्ड इस खराब प्रदर्शन की सजा देने की तैयारी में है. न्यूज एजेंसी पीटीआई के अनुसार, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) अपनी टीम के टी20 वर्ल्ड कप से ग्रुप स्टेज से बाहर होने के बाद सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट की समीक्षा करके खिलाड़ियों की सैलरी में कटौती कर सकता है. पाकिस्तान को वर्ल्ड कप में अमेरिका और भारत से हार का सामना करना पड़ा था जिससे वह टूर्नामेंट के सुपर 8 में जगह नहीं बना पाया.

पीटीआई को बोर्ड के विश्वसनीय सूत्रों ने बताया है कि कुछ अधिकारियों और पूर्व खिलाड़ियों ने पीसीबी अध्यक्ष मोहसिन नकवी को केंद्रीय अनुबंध की समीक्षा करने की सलाह दी है. सूत्रों ने कहा, 'पीसीबी अध्यक्ष अगर टीम के खराब प्रदर्शन पर कड़ा रवैया अपनाते हैं तो खिलाड़ियों के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट की समीक्षा की जा सकती है और उनके वेतन में कटौती हो सकती है'.

खबर यह भी है कि टी20 वर्ल्ड कप से पाकिस्तान के जल्दी बाहर होने का दोष टीम के भीतर गुटबाजी और महत्वपूर्ण क्षणों में सीनियर खिलाड़ियों के खराब प्रदर्शन को दिया जा रहा है. इससे न केवल टीम में बल्कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) में भी बड़े बदलाव हो सकते हैं.

ये भी पढे़ं :-

Last Updated : Jun 15, 2024, 11:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details