लाहौर: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का 8वां मैच 26 फरवरी को लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में अफगानिस्तान और इंग्लैंड के बीच खेला गया. इस मैच में इब्राहिम जादरान की शतकीय पारी की बदौलत अफगानिस्तान ने आईसीसी वनडे इवेंट का अपना सबसे बड़ा स्कोर 325 रन बनाया. लेकिन इब्राहिम जादरान के शतक जड़ने के बाद मनाया जाने वाला जश्न ने सबको हैरान कर दिया, लोग ये सोचने पर मजबूर हो गए कि जादरान ने ऐसा सेलिब्रेशन क्यों किया होगा.
इस स्टोरी में हम आपको जादरान के शतक जड़ने के बाद नमस्ते वाले सेलिब्रेशन के पीछे का कारण बताने वाले हैं. दरअसल इब्राहिम की पारी ने न केवल शुरुआती चुनौतियों के बाद अफगानिस्तान की पारी को स्थिर किया, बल्कि टूर्नामेंट के इतिहास में शतक बनाने वाले पहले अफगान खिलाड़ी भी बने. इस उपलब्धि को हासिल करने के बाद जश्न मनाते हुए उन्होंने दर्शकों और अपने साथियों का हाथ जोड़कर शुक्रिया अदा किया.
इब्राहिम जादरान का शतक जड़ने के बाद नमस्ते वाला सेलिब्रेशन
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी अफगान की टीम उस समय मुश्किल में पड़ गई, जब उसके 3 विकेट 9वें ओवर में ही गिर गए थे. उसके बाद जादरान ने कप्तान हशमतुल्लाह शाहिदी के साथ 103 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी करके टीम को मैच में वापस ला दिया. जादरान ने अपना शतक 38वें ओवर में 106 गेंदों पर छह चौकों और तीन छक्कों की मदद से पूरा किया.
उन्होंने लियाम लिविंगस्टोन की गेंद पर मिडविकेट पर सिंगल मारा और फिर अपना हेलमेट उतारकर बल्ला उठाकर धन्यवाद दिया स्वीकार किया. इस दौरान उन्होंने ड्रेसिंग रूम की ओर लेग स्पिनर जैसा इशारा किया जो संभवतः किसी खास व्यक्ति को समर्पित था, इस दौरान उन्होंने अपने हाथ भी जोड़े. इब्राहिम जादरान ने 146 गेंदों पर 177 रनों की शानदार पारी खेली और अफगानिस्तान को 325/7 पर पहुंचा दिया.