नई दिल्ली : भारत के स्टार विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत जल्द क्रिकेट के मैदान में दिखाई दे सकते हैं. आईपीएल 2024 में उनके संभावित कमबैक पर पूर्व भारतीय क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने कहा, 'यह किसी चमत्कार से कम नहीं. बता दें कि 30 दिसंबर, 2022 को एक कार दुर्घटना में पंत बाल-बाल बचे थे. उस समय से लेकर अब तक वो क्रिकेट से ब्रेक पर हैं. हाल में पंत बेंगलुरु में एनसीए में रिहैब से गुजर रहे हैं.
वह अपनी रिकवरी में अच्छी प्रगति कर रहे हैं. आईपीएल 2024 के लिए उनका फिट होना प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में वापसी की एक संभावना के रूप में देखा जा रहा है. चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, 'ऐसी खबरें हैं कि ऋषभ पंत इस साल आईपीएल में खेलते नजर आएंगे. यह चमत्कारी है, क्योंकि उन्होंने एक काफी मुश्किल रास्ता तय किया है.