दिल्ली

delhi

ETV Bharat / spiritual

आज वैशाख शुक्ल पक्ष षष्ठी, जमीन-जायदाद की खरीदारी के लिए है अच्छी - 13 May panchang - 13 MAY PANCHANG

13 May Panchang : आज वैशाख महीने की शुक्ल पक्ष षष्ठी तिथि है. आज सोमवार के दिन चंद्रमा कर्क राशि व पुनर्वसु नक्षत्र में रहेगा. Skanda Shashthi , kartikeya swami , 13 May 2024 , may 13 , murugan

Skanda Shashthi to worship lord kartikeya on 13 may panchang
कॉन्सेप्ट इमेज (ETV Bharat)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : May 13, 2024, 6:37 AM IST

हैदराबाद: आज 13 मई सोमवार के दिन वैशाख महीने की शुक्ल पक्ष षष्ठी तिथि है. भगवान मुरुगन (कार्तिकेय) इस तिथि के शासक है. जमीन-जायदाद या नए गहने खरीदने के लिए यह तिथि बहुत शुभ मानी जाती है. आज स्कंद षष्ठी है. आज सर्वार्थ सिद्धि योग भी बन रहा है.

यात्रा और पूजा के लिए अच्छा है नक्षत्र : आज के दिन चंद्रमा कर्क राशि और पुनर्वसु नक्षत्र में रहेगा. यह नक्षत्र मिथुन राशि में 20:00 से लेकर कर्क राशि के 3:20 तक फैला हुआ है. इसकी अधिष्ठात्री देवी अदिति हैं और इस नक्षत्र के स्वामी ग्रह बृहस्पति हैं. नया वाहन खरीदने या सर्विसिंग कराने, यात्रा और पूजा के लिए यह नक्षत्र अच्छा है. यह एक अस्थायी,तेज और गतिशील प्रकृति का तारा है. इस नक्षत्र में बागवानी करने, जुलूस में जाने, मित्रों से मिलने का कार्य भी किया जा सकता है.

आज के दिन का वर्जित समय : आज के दिन 07:38 से 09:17 बजे तक राहुकाल रहेगा. ऐसे में कोई शुभ कार्य करना हो, तो इस अवधि से परहेज करना ही अच्छा रहेगा. इसी तरह यमगंड, गुलिक, दुमुहूर्त और वर्ज्यम से भी परहेज करना चाहिए. Skanda Shashthi , kartikeya swami , 13 May 2024 , may 13 , murugan

  1. 13 मई का पंचांग
  2. विक्रम संवत : 2080
  3. मास : वैशाख
  4. पक्ष : शुक्ल पक्ष षष्ठी
  5. दिन : सोमवार
  6. तिथि : शुक्ल पक्ष षष्ठी
  7. योग : शूल
  8. नक्षत्र : पुनर्वसु
  9. करण : कौलव
  10. चंद्र राशि : कर्क
  11. सूर्य राशि : मेष
  12. सूर्योदय : सुबह 05:59 बजे
  13. सूर्यास्त : शाम 07:12 बजे
  14. चंद्रोदय : सुबह 09.54 बजे
  15. चंद्रास्त : देर रात 12.21 बजे (14 मई)
  16. राहुकाल : 07:38 से 09:17
  17. यमगंड : 10:56 से 12:35

ये भी पढ़ें-

Yearly Prediction : इस साल इन लोगों की बढ़ेगी इनकम और होगा बड़ा प्रमोशन

ABOUT THE AUTHOR

...view details