दिल्ली

delhi

ETV Bharat / spiritual

Shukrvar Remedies : इन उपायों से आएगी जीवन में सुख-समृद्धि, मिलेगा मां लक्ष्मी और शुक्र देव का आशीर्वाद - laxmi mata

Shukrvar ke upay : शुक्रवार के उपायों से जीवन में सुख-समृद्धि आती है. शुक्रवार के दिन जाप, व्रत और दान आदि से मां लक्ष्मी और शुक्र देव का आशीर्वाद प्राप्त होता है. आईए जानते हैं शुक्रवार के उपाय...

friday tips  shukrvar ke upay  friday remedies  shukra remedies
मां लक्ष्मी शुक्रवार

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Feb 2, 2024, 12:38 AM IST

Updated : Feb 2, 2024, 1:27 PM IST

हैदराबाद: शुक्रवार का दिन धन की देवी मां लक्ष्मी को समर्पित है. यह दिन भोग, विलासिता, सुख-समृद्धि के कारक शुक्र देव को भी समर्पित है. इस दिन किए गए उपायों से मां लक्ष्मी का आशीर्वाद प्राप्त होता है. यदि शुक्र ग्रह की अनुकूलता प्राप्त करनी है तो यह तो यह दिन उचित रहता है. इस दिन मां लक्ष्मी और शुक्र देव के निमित्त किए गए जाप, व्रत और दान आदि से जीवन में सुख-समृद्धि और कीर्ति की वृद्धि होती है. आकाश में सौरमंडल शुक्र ग्रह सबसे चमकीला ग्रह माना जाता है.

शुक्र को सुख, ऐश्वर्य, प्यार, रोमांस, भोग-विलास, फैशन, फिल्म आदि का कारक माना जाता है. जिस व्यक्ति के जीवन में शुक्र ग्रह अच्छे प्रभाव देता है वह व्यक्ति सुंदर, सुखी और आकर्षक होता है. आईए जानते हैं शुक्रवार के दिन किन उपायों से मां लक्ष्मी और शुक्र देव का आशीर्वाद प्राप्त होगा जिससे जीवन में सुख-समृद्धि आएगी... Friday tips . shukrvar ke upay . friday remedies . shukra remedies

  1. शुक्रवार के दिन धन की देवी मां लक्ष्मी की पूजा करके शुक्र ग्रह की कृपा प्राप्त करें.
  2. इस दिन गुलाबी रंग, चमकीले व सफेद कपड़े पहनें हों.
  3. शुक्रवार के दिन अपने साथी या जीवनसाथी को गिफ्ट दें.
  4. इस दिन छोटी कन्या या विधवा महिलाओं को मिठाई खिलाएं.
  5. जीवन में सुख-समृद्धि व बाधाओं को दूर करने के लिए श्री सूक्त का पाठ करें.
  6. शुक्रवार के दिन खीर, दही, चांदी, चावल और इत्र का दान करने से शुक्र ग्रह के अच्छे परिणाम मिलते हैं.
  7. शुक्र ग्रह को प्रसन्न करने के लिए शुक्रवार के दिन हीरा, ओपल, सफेद पुखराज आदि रत्न पहनें व शुक्र यंत्र धारण करें.
Last Updated : Feb 2, 2024, 1:27 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details