SAWAN SOMWAR 2024 Daan: शिव भक्तों का महीना सावन चल रहा है. सावन का महीना महादेव का अतिप्रिय है. सावन के महीने में पूरा माहौल शिवमय हो जाता है. सभी मंदिरों और शिवालयों पर भक्तों की भीड़ उमड़ती है. सावन में महादेव का विधि-विधान से अभिषेक किया जाता है. साथ ही सावन के सोमवार पर लोग व्रत रखते हैं. वैसे तो सनातन धर्म में दान का अपना अलग महत्व होता है, लेकिन हर पूजा-पाठ और त्योहार पर दान के कुछ अलग-अलग नियम होते हैं. वहीं सावन में अगर आप इन चीजों का दान करते हैं, आपको लाभ ही लाभ मिलेगा.
सावन में इन चीजों का कर सकते हैं दान
सावन महीने में कुछ विशेष वस्तुओं का दान करने से शिव कृपा बरसती है. शास्त्री के मुताबिक सावन में तांबे या चांदी का दान करना चाहिए. अगर कोई व्यक्ति चांदी या तांबे से बने सांप के जोड़े का दान करता है तो उसके ग्रहों को शांति मिलती है. साथ ही शिव कृपा भी होती है. सांप के जोड़े के दान से कालसर्प दोष से भी मुक्ति मिलती है. इसके अलावा अगर आप चांदी या तांबे का दान नहीं कर सकते तो दूध का दान करें. दूध का दान करना बहुत ही शुभ माना जाता है. दूध के दान से मानसिक शांति मिलती है. घर-परिवार में सुख-शांति बनी रहती है.
रुद्राक्ष का करें दान, महादेव को है प्रिय
इसके अलावा रुद्राक्ष के दान को भी शुभ माना गया है. रुद्राक्ष महादेव को प्रिय है. शास्त्री बताते हैं कि रुद्राक्ष के दान से अकाल मृत्यु का योग खत्म हो जाता है. रुद्राक्ष के अलावा आप गुड़ का भी दान कर सकते हैं, क्योंकि गुड़ का दान करने से सूर्य ग्रह मजबूत होता है. आर्थिक परेशानियों से मुक्ति मिलती है. साथ ही आप चावल भी दान कर सकते हैं, इससे चंद्र ग्रह मजबूत होता है. चावल के दान से कई तरह की बाधाएं दूर होती है. आप चावल की खीर बनाकर भी दान कर सकते हैं. चांदी का शिवलिंग भी दान करने से मनोकामना भी पूरी होती है.