दिल्ली

delhi

ETV Bharat / spiritual

यह सप्ताह शॉपिंग और पार्टी-पिकनिक में बीतेगा, इन राशियों का - Weekly horoscope - WEEKLY HOROSCOPE

Weekly horoscope : यह सप्ताह किन राशियों की कामना पूरी हो सकती है, कारोबार में मनचाहा लाभ प्राप्त होगा. किन के लिए यात्रा शुभ है, कैसी है ग्रहों की चाल, कैसा रहेगा यह सप्ताह, क्या कहते हैं आपके सितारे, जानिए इस साप्ताहिक राशिफल में ...

WEEKLY RASHIFAL ASTROLOGICAL PREDICTION AND SAPTAHIK RASHIFAL
साप्ताहिक राशिफल (ETV Bharat)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Aug 17, 2024, 3:57 PM IST

हैदराबाद: मेष Aries मेष राशि के जातकों के लिए इस सप्ताह का उत्तरार्द्ध पूर्वार्द्ध के मुकाबले अधिक उन्नति एवं लाभदायक साबित होगा. इस सप्ताह आप तमाम तरह के अवरोधों और अड़चनों के बावजूद अपने कार्य विशेष में सफलता पाने में कामयाब हो जाएंगे. हालांकि आपको किसी भी बड़े निर्णय लेने से पहले अपनी परिस्थितियों को जरूर ध्यान में रख लेना चाहिए. असमंजस की स्थिति में चीजों को टालना बेहतर रहेगा. सेहत की दृष्टि से यह सप्ताह सामान्य रहेगा. प्रेम संबंधों में मजबूती आएगी. आपकी मधुर वाणी आपके बिगड़े काम बनाने में मददगार साबित होगी. दांपत्य जीवन में मधुरता बनी रहेगी. छोटे भाई-बहनों का पूरा सहयोग मिलेगा. सप्ताह के मध्य में कार्यक्षेत्र में संघर्ष के पश्चात् कार्य सिद्ध होने की संभावना है. ईश्वर की साधना-आराधना और उनके प्रति विश्वास और आस्था बढ़ेगी. भावनाओं में बहकर या फिर किसी के संकोच या दबाव में आकर भी निर्णय लेने से बचें.

वृषभTaurus वृषभ राशि के जातकों को इस सप्ताह घर और बाहर छोटी-मोटी बातों को तूल देने से बचना चाहिए. क्रोध और आवेश में आकर किसी को भला-बुरा कहने से बचें. संपत्ति में क्रय-विक्रय की कामना पूरी हो सकती है. कारोबार में मनचाहा लाभ प्राप्त होगा. बाजार में फंसा हुआ धन भी अप्रत्याशित रूप से निकल आएगा. परीक्षा प्रतियोगिता की तैयारी में जुटे लोगों सप्ताह के उत्तरार्द्ध तक कोई अच्छी खबर सुनने को मिल सकती है. यदि लव पार्टनर के साथ किसी तरह की अनबन चल रही है तो प्रयास करने पर सारी गलतफहमियां दूर होंगी और एक बार आपकी लव लाइफ फिर से पटरी पर आ जाएगी. जीवनसाथी के साथ लंबी दूरी की यात्रा संभव है. माता की सेहत को लेकर मन थोड़ा चिंतित रह सकता है.संतान की किसी बड़ी सफलता से आपके मान-सम्मान में वृद्धि होगी.

मिथुनGemini मिथुन राशि के जातकों को इस सप्ताह जीवन की गाड़ी रुक-रुक कर चलती नजर आएगी. सोचे हुए काम समय पर नहीं होने पर मन बेचैन रहेगा. कार्यक्षेत्र पर भी कामकाज का बोझ बना रहेगा. टारगेट ओरिएंटेड काम करने वाले लोगों को अपने लक्ष्य की प्राप्ति में मुश्किलें आ सकती हैं. यदि आपके सामने कोई आर्थिक समस्या है तो उसे सप्ताह के पूर्वार्द्ध में हल करने की कोशिश करें. भूमि, भवन और वाहन के क्रय-विक्रय की योजना कुछ समय के लिए आगे टल सकती है. खान-पान का विशेष ख्याल रखें. पेट संबंधी दिक्कतें हो सकती हैं. यदि आपके प्रेम संबंध में कुछ खटास-मिठास चल रही है तो आप कोई अच्छा सा गिफ्ट देकर अपने लव पार्टनर को मना सकते हैं. पति-पत्नी के बीच प्रेम और सामंजस्य बना रहेगा. संतान पक्ष खुशियों के लिए थोड़ी जयादा जेब ढीली करनी पड़ सकती है.

कर्कCancer कर्क राशि के जातकों को इस सप्ताह उन लोगों से उचित दूरी बनाए रखना चाहिए जो अक्सर आपके काम को बिगड़ाने की फिराक में रहते हैं. सप्ताह की शुुरआत में कामकाज के सिलसिले में लंबी या छोटी दूरी की यात्रा करनी पड़ सकती है. प्रेम संबंधों में सावधानीपूर्वक कदम बढ़ाना उचित रहेगा. किसी भी सूरत में जोश में होश खोने से बचें, अन्यथा सामाजिक बदनामी झेलनी पड़ सकती है. जीवनसाथी की सेहत को लेकर मन चिंतित रह सकता है.सप्ताह के उत्तरार्ध में सीनियर की मदद से कार्यक्षेत्र में आने वाली परेशानियों का समाधान होने की संभावना है. सेहत की दृष्टि से यह सप्ताह मिला-जुला साबित होगा. भूमि-भवन से जुड़े मामलों में कोर्ट-कचहरी से बाहर समझौता करने की स्थितियां बनें तो ऐसा करने से बिल्कुल न चूंके, अन्यथा आपको अपने अनुकूल फैसला पाने के लिए लंबा इंतजार करना पड़ सकता है.

सिंहLeo सिंह राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह शुभता और सौभाग्य लिए साबित होगा. युवाओं की संगीत, कला, नृत्य आदि में रुचि बढ़ेगी. इष्टमित्रों के साथ मौज-मस्ती करने में खूब समय बीतेगा. भूमि, भवन, वाहन आदि के क्रय - विक्रय की मनोकामना भी इस सप्ताह पूरी हो सकती है. माता-पिता की ओर से स्नेह और सहयोग प्राप्त होगा. प्रेम सबंधों में प्रगाढ़ता आएगी. आपके प्रेम संबंध विवाह में तब्दील हो सकते हैं.परिजन आपके प्रेम को स्वीकार कर लेंगे. दांपत्य जीवन सुखमय बना रहेगा. जीवनसाथी के साथ किसी पयर्टन स्थल पर घूमने-फिरने निकले सकते हैं.परीक्षा-प्रतियोगिता की तैयारी में जुटे के लिए यह सप्ताह लकी साबित होगा. कोई अच्छी खबर सुनने को मिल सकती है. संतान पक्ष का सहयोग प्राप्त होता रहेगा.

कन्याVirgo कन्या राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह थोड़ा भाग-दौड़ वाला रहेगा. सप्ताह की शुरुआत में कामकाज के सिलसिले में लंबी या छोटी दूरी की यात्रा करना पड़ सकता है. आर्थिक मामलों में योजनाबद्ध रूप से कार्य करना लाभदायक रहेगा. छात्रों का मन पढ़ाई-लिखाई से उचट सकता है. प्रेम संबंधों में खुद के साथ और अपने लव पार्टनर के साथ ईमानदार रहें. दो नाव में पैर रख कर चलने पर आपको बड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. जीवनसाथी के खट्टी-मीठी तकरार के साथ दांपत्य जीवन में मधुरता बनी रहेगी. खान-पान में विशेष सावधानी बरतें, अन्यथा पेट संबंधी समस्याएं पैदा हो सकती हैं.व्यापार में मनचाहा लाभ न मिल पाने से हताशा का भाव उत्पनन होगा, लेकिन इस बात का ध्यान रखें कि सकारात्मक चिंतन से ही आपकी उन्नति और प्रगति होगी.

तुलाLibra तुला राशि के जातकों को सप्ताह की शुरुआत में करिअर और कारोबार से जुड़ी कुछ मुश्किलें आ सकती है. इस दौरान आपको कार्यक्षेत्र में अपने सीनियर और जूनियर का सहयोग कम मिल पाएगा और कामकाज का बोझ भी ज्यादा रहेगा. हालांकि यह स्थिति लंबे समय तक नहीं रहेगी और सप्ताह के मध्य तक चीजें आपको पटरी पर आती हुई दिखाई देगी और आपको एक बार फिर किस्मत का पूरा साथ मिलने लगेगा. किसी बड़े निर्णय को लेते समय आपको अपने भाई-बंधुओं समेत परिवार के सभी सदस्यों का समर्थन हासिल होगा. सप्ताह के उत्तरार्ध में किसी धार्मिक स्थान की यात्रा संभव है. प्रेम संबंध में प्रगाढ़ता आएगी और लव पार्टनर के साथ बेहतर तालमेल बना रहेगा. सप्ताह के उत्तरार्ध में पार्टनरशिप से जुड़े जातकों को मनचाहा लाभ मिलेगा. जो लोग अपने कारोबार में विस्तार करने की सोच रहे थे, उनकी यह कामना पूरी होगी.

वृश्चिकScorpio वृश्चिक राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह मिला-जुला साबित होने जा रहा है. 'वीर भोग्या वसुंधरा' इस सप्ताह जो लोग किसी परीक्षा-प्रतियोगिता की तैयारी में जुटे हुए हैं, उन्हें सफलता के लिए कठिन परिश्रम की आवश्यकता रहेगी. सप्ताह के मध्य में आपके गुप्त शत्रु सक्रिय हो सकते हैं, ऐसे में आपको बेहद सावधान रहने की जरूरत रहेगी. कार्यक्षेत्र में अपनी योजनाओं को पूरा करने से पहले खुलासा न करें, अन्यथा आपके विरोधी उसमें अड़ंगे डाल सकते हैं. सप्ताह के उत्तरार्ध में कारोबार के सिलसिले में लंबी या छोटी दूरी की यात्रा संभव है. इस दौरान धन के लेन-देन में खूब सावधानी बरतें, अन्यथा आर्थिक नुकसान हो सकता है. खट्टी-मीठी तकरार के साथ प्रेम संबंध सामन्य रहेंगे. वैवाहिक जीवन सुखमय बना रहेगा.

धनुSagittarius धनु राशि के जातकों की सप्ताह की शुरुआत लंबी या छोटी दूरी की यात्रा के साथ होगी. इस दौरान आप अपने घर परिवार के साथ पर्यटन के लिए निकल सकते हैं. यात्रा सुखद एवं मनोरंजक साबित होगी. करिअर-कारोबार की दृष्टि से भी यह सप्ताह आपके लिए अत्यंत ही शुभ साबित होने जा रहा है. सप्ताह की शुरुआत में ही मनचाहा पद प्राप्त हो सकता है. किसी विशेष उपलब्धि के लिए आपको सम्मानित भी किया जा सकता है, जिससे आपका मान-सम्मान बढ़ेगा. इस दौरान संतान पक्ष की तरफ से भी कोई बड़ी खुशखबरी सुनने को मिल सकती है. यदि आप लंबे समय से अपना कारोबार शुरु करने या फिर पहले से चल रहे कारोबार में विस्तार करने की सोच रहे थे तो आपकी यह कामना इस सप्ताह पूरी हो सकती है. सप्ताह के उत्तरार्ध में किसी प्रिय व्यक्ति से मुलाकात होगी. स्वजनों के साथ उपजी गलतफहमियां दूर होंगी और आत्मीय प्रेम बढ़ेगा. प्रेम प्रसंग की दृष्टि से भी यह समय आपके लिए अत्यंत ही शुभ साबित होगा. लव पार्टनर के साथ क्वालिटी टाइम बिताने के अवसर प्राप्त होंगे. परिजन आपके प्रेम पर विवाह की मुहर लगा सकते हैं. दांपत्य जीवन सुखमय बना रहेगा.

मकरCapricorn मकर राशि के जातकों को इस सप्ताह इधर-उधर की बातों पर ध्यान न देते हुए अपने लक्ष्य पर फोकस करने की जरूरत रहेगी. यदि आप अपने जीवन से जुड़ी समस्याओं को शांत मन से एक-एक करके सुलझाने की कोशिश करते हैं तो आप निश्चित रूप से कामयाब होंगे.. किसी योजना में धन निवेश करने से पहले विशेषज्ञ या किसी शुभचिंतक की सलाह लेना न भूलें. प्रेम संबंध से जुड़े लोगों को सोशल मीडिया आदि प्लेटफार्म पर अपनी लव लाइफ का महिमा मंडन या प्रदर्शन करने से बचना चाहिए, अन्यथा आपको बेवजह की परेशानियां झेलनी पड़ सकती है. वैवाहिक जीवन सुखमय बना रहेगा. सप्ताह के उत्तरार्ध में कामकाजी महिलाओं को घर और कार्यक्षेत्र के बीच तालमेल बिठाने में थोड़ी दिक्कतें आ सकती हैं. हालांकि इस दौरान आपको अपने जीवनसाथी से पूरा समर्थन और सहयोग मिलता रहेगा. यदि आप विदेश में जाकर बसने या रोजी-रोजगार के लिए प्रयासरत हैं तो आपको इसके लिए अभी थोड़ा और इंतजार करना पड़ सकता है.

कुंभAquarius कुंभ राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह करियर और कारोबार की दृष्टि से शुभ रहने वाला है. सप्ताह की शुरुआत में व्यवसाय के सिलसिले में की गई यात्रा सुखद एवं लाभदायक साबित होगी. यकार्यक्षेत्र में उन पर सीनियर मेहरबान रहेंगे और जूनियर का भी पूरा सहयोग मिलेगा. अहम बात यह कि आप इस दौरान आपको जीवन में तरक्की करने के लिए अच्छे अवसर प्राप्त हो सकते हैं. नौकरीपेशा लोगों की आय के अतिरिक्त स्रोत बनेंगे. सप्ताह के मध्य में किसी प्रभावी व्यक्ति से हुई मुलाकात भविष्य में बड़े लाभ का कारण बनेगी. भूमि-भवन के क्रय-विक्रय को लेकर माता-पिता की तरफ से पूरा सहयोग और समर्थन मिलेगा. परीक्षा-प्रतियोगिता की तैयारी में जुटे छात्रों को कोई अच्छी खबर सुनने को मिल सकती है. यदि आप किसी के सामने प्रेम का इजहार करने की सोच रहे थे तो ऐसा करने पर आपकी बात बन जाएगी. वहीं पहले से प्रेम संबंध में चल रहे लोगों के विवाह पर परिजन अपनी स्वीकृति प्रदान कर सकते हैं. दांपत्य जीवन सुखमय बना रहेगा.

मीनPisces मीन राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह शुभता और सफलता लिए है. सप्ताह की शुरुआत में जीवन से जुड़े तमाम अवसर दरवाजे खटखटाते हुए नजर आएंगे. रोजी-रोजगार की तलाश में भटक रहे लोगों को बेहतर अवसर प्राप्त यदि आप विदेश जाकर पढ़ाई या कामकाज करने की सोच रहे थे तो संभव है कि आपकी कामना इस सप्ताह पूरी हो जाए. हालांकि इस दौरान आपको अपनी सेहत पर विशेष ध्यान रखना होगा, अन्यथा आप मौसमी बीमारी के शिकार हो सकते हैं. इस सप्ताह आपकी प्रेम की गाड़ी पटरी पर तेजी से दौड़ती हुई नजर आएगी. प्रेम संबंध प्रगाढ़ होंगे और लव पार्टनर के साथ हंसी-खुशी पल बिताने के अवसर प्राप्त होंगे. वैवाहिक जीवन सुखमय बना रहेगा. सप्ताह के उत्तरार्ध में भूमि-भवन या पैतृक संपत्ति से जुड़े विवाद और बाधाएं दूर होंगी. कोर्ट-कचहरी से जुड़े मामले में फैसला आपके हक में आएगा. व्यवसाय में मनचाहा लाभ और प्रगति देखने को मिलेगी.

ये भी पढ़ें-

Yearly Prediction : इस साल इन लोगों की बढ़ेगी इनकम और होगा बड़ा प्रमोशन

ABOUT THE AUTHOR

...view details