उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / spiritual

महाकुंभ 2025; उद्योगपति और राज्यसभा सांसद सुधा मूर्ति ने संगम में लगाई आस्था की डुबकी, कहा- मांगी थी मन्नत - MAHA KUMBH MELA 2025

राज्यसभा सांसद और ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री की सास सुधा महाकुंभ मेले में पहुंचकर किया स्नान, सीएम योगी सराहना की

Etv Bharat
महाकुंभ में पहुंची सुधा मूर्ति. (Etv Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 21, 2025, 8:07 PM IST

प्रयागराजःमशहूर उद्योगपति और इंफोसिस के सह संस्थापक नारायण मूर्ति की पत्नी और राज्यसभा सांसद सुधा मूर्ति महाकुंभ पहुंची. सुधा मूर्ति ने मंगलवार को त्रिवेणी में स्नान किया है. स्नान के साथ ही गंगा जल से सूर्य देव को अर्ध्य अर्पित किया. त्रिवेणी संगम में स्नान के बाद एन सुधा मूर्ति ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में मंत्र पढ़कर त्रिवेणी संगम में स्नान का महत्व बताते हुए भव्य आयोजन के लिए सीएम योगी की सराहना की.

सुधा मूर्ति ने कहा कि यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में महाकुंभ का भव्य आयोजन किया गया है. वह सीएम योगी आदित्यनाथ से उम्र में बड़ी हैं, इसलिए उन्हें महाकुंभ की तैयारियों को लेकर बधाई और आशीर्वाद भी देती हैं. उन्होंने कहा कि महाकुंभ जैसा आयोजन हमारे संस्कार और संस्कृति के प्रतीक हैं. सदियों से लोग महाकुंभ में आ रहे हैं. हमारे धार्मिक ग्रंथों में इसका वर्णन विस्तार से मिलता है. हमारे पूर्वजों में भी महाकुंभ के प्रति गहरी आस्था थी. यही वजह थी कि वह भी त्रिवेणी तट लर पुण्य की डुबकी लगाने संगम की धरती में पहुंची हैं.

सुधा मूर्ति ने ईटीवी से की बातचीत. (Video Credit; ETV Bharat)

सुधा मूर्ति ने बताया कि उन्होंने तीन दिन की मन्नत मांगी है. इसको लेकर सोमवार के बाद मंगलवार को भी स्नान किया. वह बुधवार को भी त्रिवेणी में स्नान करेंगी. उन्होंने बताया कि उनके नाना, नानी और दादाजी महाकुंभ में नहीं आ सके थे. इसलिए उनके नाम पर तर्पण देना है मुझे, जिसके लिए तीन दिन का संकल्प लिया है. तीन दिनों तक महाकुंभ में स्नान करूंगी.

बता दें कि सुधा मूर्ति इंफोसिस फाउंडेशन की अध्यक्ष हैं. पति नारायण मूर्ति द्वारा स्थापित आईटी कंपनी इंफोसिस में कुल 0.83 फीसदी हिस्सेदारी है. पिछले साल मार्च में इंफोसिस ने बीएसई में दाखिल किए गए रिपोर्ट के मुताबिक, इंफोसिस के पास कंपनी के 3.45 करोड़ शेयर हैं. बीएसई पर 1,616.95 रुपये के फाइनल क्लोजर प्राइस पर इंफोसिस में सुधा मूर्ति की हिस्सेदारी वर्तमान में 5,586.66 करोड़ रुपये है. सुधा मूर्ति मूर्ति ट्रस्ट की संस्थापक हैं और शिक्षा के क्षेत्र में अहम योगदान के लिए जानी जाती हैं. सुधा मूर्ति को 2006 में पद्म श्री और जनवरी 2024 में पद्म भूषण से सम्मानित किया गया था. ब्रिटेन के पूर्व प्रधान मंत्री ऋषि सुनक की सास हैं.

इसे भी पढ़ें-महाकुंभ में पीएम मोदी-अमित शाह लगाएंगे डुबकी, संगम स्नान के लिए इन्फोसिस के पूर्व चेयरमैन नारायण मूर्ति की पत्नी पहुंचीं प्रयागराज

ABOUT THE AUTHOR

...view details