Pitru Paksha 2024: पंचांग के अनुसार पितृ पक्ष यानि जब श्राद्ध पक्ष की शुरुआत होती है, तो लोग अपने पितरों के तर्पण के लिए तरह-तरह की पूजा पाठ करते हैं. पितृ पक्ष या श्राद्ध पक्ष का आरंभ कुमार कृष्ण पक्ष प्रतिपदा से लेकर के अमावस्या के बीच में जो 15 तिथियां होती हैं. उस बीच में होता है. इस बार पितृ पक्ष को लेकर लोगों में अजब गजब कंफ्यूजन है कि पितृ पक्ष 17 सितंबर को मनाया जाएगा या 18 सितंबर को.
पितृपक्ष कब से?
ज्योतिष आचार्य पंडित सुशील शुक्ला शास्त्री बताते हैं कि "इस बार जो पितृ पक्ष पड़ रहा है. वो 17 सितंबर से लेकर 2 अक्टूबर तक रहेगा. जिनका स्वर्गवास पूर्णमासी को हुआ है, वो पूर्णमासी के दिन ही तर्पण करेंगे. इस तरह से पूर्णमासी से लेकर अमावस्या के बीच में 16 तिथियां होती हैं. इसी बीच में 16 श्राद्ध प्रशस्त किए गए हैं."
17 सितंबर से शुरू हो रहे पितृ पक्ष
ज्योतिष आचार्य बताते हैं कि "पूर्णिमा तिथि का श्राद्ध 17 सितंबर को रहेगा. क्योंकि श्राद्ध कर्म दोपहर में किए जाते हैं. पूर्णिमा तिथि दोपहर 11.44 से प्रारंभ हो रही है, लेकिन पूर्णिमा का स्नान और दान अगले दिन सुबह होगा. तिथि के अनुसार पूर्णिमा 18 सितंबर को है, लेकिन श्राद्ध कर्म 17 तारीख को ही मध्यकाल में होगा. यानी इस वर्ष पितृ पक्ष 17 सितंबर 2024 मंगलवार से शुरू हो रहे हैं और इसका समापन 2 अक्टूबर 2024 को अश्विन मास की कृष्ण पक्ष की अमावस तिथि पर होगा."