हैदराबाद: साल 2025 की शुरुआत हो चुकी है. जनवरी में पहला त्योहार मकर संक्रांति पड़ता है. हिंदू सनातन धर्म में संक्रांति का विशेष महत्व है. ऐसी मान्यता है कि इस दिन से सूर्य उत्तरायण होने लगते हैं. अब यह सवाल उठता है कि इस बार मकर संक्रांति कब मनाई जाएगी. आइये जानते हैं.
लखनऊ के ज्योतिषाचार्य डॉ. उमाशंकर मिश्र ने बताया कि मकर संक्रांति पौष महीने के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को मनाई जाती है. इस बार यह मंगलवार 14 जनवरी 2025 को पड़ रही है. इसी दिन से सूर्य उत्तरायण होने लगते हैं. इसका साफ मतलब है कि सूर्य धीरे-धीरे उत्तर दिशा की ओर जाना शुरू कर देता है. इसी दिन से सभी शुभ कार्य शुरू हो जाते हैं.
जानिए क्या होती है संक्रांति
ज्योतिषाचार्य ने कहा कि जब सूर्य अपनी राशि बदलता है तब वह परिवर्तन संक्रांति कहलाता है. वैसे तो सूर्य हर महीने अपनी राशि परिवर्तन करता है. इस तरह से पूरे साल में 12 संक्रांति पड़ती है, लेकिन सिर्फ दो ही संक्रांति महत्वपूर्ण है. पहली मकर संक्रांति और दूसरी कर्क संक्रांति. उन्होंने कहा कि मकर संक्राति के दिन मौसम में परिवर्तन शुरू हो जाता है. अगर इस दिन कोई जातक जप, तप और दान करे तो उसे कई गुणा लाभ मिलता है.