दिल्ली

delhi

ETV Bharat / spiritual

सूर्य बदल रहे हैं राशि, इन जातकों को एक महीने मिलेगी खुशखबरी और होगी उन्नति - KHARMAS SUN TRANSIT IN SAGITTARIUS

Kharmas Sun Transit In Sagittarius: सूर्य देव हर महीने अपनी राशि बदलते हैं. अब वे धनु राशि में प्रवेश करने जा रहे हैं.

KHARMAS SUN TRANSIT IN SAGITTARIUS
सूर्य का धनु राशि में गोचर (ETV Bharat)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 9, 2024, 12:37 PM IST

हैदराबाद: हिंदू धर्म में सूर्य को ग्रहों का राजा माना जाता है. ये हर महीने अपनी राशि बदलते हैं. इसी सिलसिले में वे 15 दिसंबर को अपनी राशि बदलकर धनु में प्रवेश करने जा रहे हैं. अभी तक वे वृश्चिक राशि में थे. एक महीने तक सूर्य इसी राशि में रहेंगे. इस एक महीने को खरमास भी कहते हैं. इस एक महीने के दौरान किसी भी तरह के शुभ कार्यों की मनाही होती है. बता दें, सूर्य 15 दिसंबर से लेकर 14 जनवरी तक धनु राशि में रहेंगे.

सूर्य के इस राशि परिवर्तन का असर सभी 12 राशियों पर पड़ेगा. किसी को फायदा होगा तो किसी को नुकसान. आइये जानते हैं.

  1. मेष राशि
    धनु संक्रांति से एक महीने का समय आपके लिए अच्छा रहेगा. सूर्य के इस गोचर से मेष राशि वाले लोगों को शुभ फल की प्राप्ति होगी. जातक के मान-सम्मान में वृद्धि होगी. काम में भी परेशानी नहीं होगी. इस अवधि में आपके आय में भी वृद्धि होगी. भाग्य का साथ मिलेगा. बिजनेस में कोई नई डील हो सकती है. धन की बचत भी होगी. विद्यार्थियों को भी सफलता मिलेगी. अगर अब तक आपको किसी तरह की परेशानी थी, तो अभी आपको उससे राहत मिलेगी. उपाय - सूर्यदेव को जल अर्पण से आपको लाभ होगा.
  2. वृषभ राशि
    सूर्य का धनु राशि में गोचर वृषभ राशि वाले लोगों के लिए कुछ खास अच्छा नहीं रहेगा. ऐसे में आपको आपको थोड़ी सावधानी बरतनी होगी. इस समय में आपको प्रॉपर्टी से जुड़े फैसले पर कोई निर्णय लेने में धैर्य रखने की जरूरत होगी. अगर कोई फैसला लेना चाहते हैं, तो अभी थोड़ा इंतजार करें. अगर कहीं कोई निवेश करना चाहते हैं, तो अभी इंतजार करना आपके लिए अच्छा रहेगा. हालांकि, योजनाओं में लाभ होगा. आर्थिक स्थिति भी अच्छी रहेगी. स्वास्थ्य के लिहाज से देखें, तो अभी आपको अपनी सेहत का ध्यान रखना होगा. उपाय -प्रतिदिन गायत्री चालीसा का पाठ आपके लिए शुभ रहेगा.
  3. मिथुन राशि
    सूर्य का धनु राशि में गोचर मिथुन राशि वाले लोगों के लिए अच्छा रह सकता है. हालांकि, इस दौरान आपके अहं में वृद्धि हो सकती है. ऐसे में जीवनसाथी के साथ किसी तरह का मतभेद न हो, इसका ध्यान रखें. इस दौरान बिजनेस पार्टनर से भी आपके संबंध ज्यादा बेहतर नहीं रहेंगे. काम की अधिकता रहेगी. हालांकि, नौकरी आदि के लिए यह समय अच्छा रहेगा. इस दौरान आपकी सेहत में भी सुधार होगा. आप किसी यात्रा पर जाने की योजना भी बनाएंगे. उपाय -गायत्री मंत्र की एक माला का जाप करें, लाभ होगा.
  4. कर्क राशि
    सूर्य का यह गोचर कर्क राशि वालों के लिए सामान्य हो सकता है. धार्मिक कार्यों में भी आपकी रूची देखने को मिल सकती है. सूर्य के इस गोचर के प्रभाव से आपको कई क्षेत्रों में लाभ भी हो सकता है. सरकारी क्षेत्र से भी कोई नया काम मिल सकता है. इतना ही नहीं इस अवधि में आपको ऑफिस में किसी नए प्रोजेक्ट पर काम करने का मौका भी मिल सकता है. उपाय-जल में कुमकुम मिलाकर सूर्यदेव को अर्घ्य दें.
  5. सिंह राशि
    धनु राशि में सूर्य का जाना सिंह राशि के लिए थोड़ा मध्यम फलदायक रहेगा. हालांकि, लाभ के योग बन रहे हैं. आपकी आर्थिक स्थिति बेहतर होगी. गोचर के प्रभाव से आपके लंबे समय से रुके कार्यों में भी गति आएगी. कामकाज के सिलसिले में यात्राएं होगी. इन यात्राओं से आपको आर्थिक लाभ भी होगा. प्रेम संबंधों के लिए यह समय थोड़ा मुश्किल रहेगा. वैसे आपको संतान का सुख मिलेगा. आपको फैमिली मेंबर्स का भी पूरा सपोर्ट मिलेगा. सामाजिक क्षेत्र में आपको संभलकर काम करने की जरूरत होगी. सेहत से जुड़ी बड़ी समस्या नहीं होगी. अभी आपके क्रोध में भी वृद्धि हो सकती है, ध्यान रखें. उपाय- भगवान सूर्य के किसी भी मंत्र का जाप प्रतिदिन करें.
  6. कन्या राशि
    कन्या राशि वाले लोगों के लिए सूर्य का धनु राशि में गोचर थोड़ा ध्यान रखने वाला होगा. इस दौरान आपके घर-परिवार में थोड़ा तनाव देखने को मिल सकता है. ऐसा कह सकते हैं कि कन्या राशि वालों के लिए यह गोचर कुछ खास अच्छा नहीं रहेगा. ऐसे में आपको थोड़ा सावधानी बरतनी होगी. इस दौरान आपको बाहर के भोजन से परहेज करने की जरूरत होगी. अभी आपके ऊपर काम का ज्यादा बोझ हो सकता है. इससे आपको तनाव भी हो सकता है. आपको इस तनाव से बचने की जरूरत होगी. संपत्ति से जुड़े मामलों का ध्यान रखें. उपाय - आदित्य हृदय स्तोत्र का पाठ करना शुभ होगा.
  7. तुला राशि
    सूर्य का धनु राशि में प्रवेश तुला राशि वाले लोगों के लिए अच्छा रहेगा. गोचर के प्रभाव से आपकी परेशानियों में कमी आएगी. आपकी कई परेशानियां दूर होगी. व्यापार में लाभ होगा. इस दौरान आपकी आय में भी वृद्धि होगी. आप किसी यात्रा पर भी जा सकते हैं. इस दौरान आपके कुछ महत्वपूर्ण सरकारी काम भी पूरे हो सकते हैं. उपाय - सूर्याष्टक का पाठ करना आपके लिए अच्छा रहेगा.
  8. वृश्चिक राशि
    सूर्य का धनु राशि में गोचर वृश्चिक राशि वाले लोगों के लिए अच्छा रहेगा. अभी आपकी वाणी में कठोरता देखने को मिलेगी. इस स्थिति में अपने क्रोध पर नियंत्रण रखने की जरूरत होगी. परिवार के सदस्यों के साथ भी आपका कोई विवाद हो सकता है, ध्यान रखें. उपाय - गायत्री चालीसा का पाठ करना आपके लिए अच्छा रहेगा.
  9. धनु राशि
    सूर्य अब आपकी राशि में ही रहेंगे. ऐसे में यह समय आपके लिए अच्छा रहेगा. आपको भाग्य का साथ मिलेगा, अभी आपके सारे काम बनेंगे. आपकी स्थिति बेहतर होगी, लेकिन अभी आपमें थोड़ा अहं भी देखने को मिल सकता है. भाग्य का साथ मिलने से आप में काफी उत्साह भी रहेगा. आपका आत्मविश्वास भी उच्च स्तर पर रहेगा, फलस्वरूप आप कोई भी कार्य आसानी से कर सकेंगे. सरकारी क्षेत्र से भी आपको लाभ हो सकता है. उपाय-प्रतिदिन सूर्यदेव को प्रणाम कर दिन की शुरुआत करें.
  10. मकर राशि
    सूर्य का धनु राशि में गोचर मकर राशि वाले लोगों के लिए सावधानी से रहने का संकेत दे रहा है. इस दौरान आपको वाद-विवाद से दूर रहने की जरूरत होगी. अभी विरोधियों पर भी आप हावी रहेंगे और आपकी जीत होगी. हालांकि, इस दौरान आपके खर्चों में वृद्धि हो सकती है. वैसे अभी आपकी सेहत अच्छी रहेगी. इस दौरान आप कुछ महत्वपूर्ण काम भी करेंगे. कुल मिलाकर यह समय आपके लिए अच्छा रहेगा. उपाय- भगवान शिव का जलाभिषेक करना फलदायी होगा.
  11. कुंभ राशि
    सूर्य का धनु राशि में गोचर कुंभ राशि वाले लोगों के लिए लाभकारी साबित होगा. कुछ महत्वपूर्ण सरकारी कार्यों के पूरे होने से आपको खुशी मिलेगी. बिजनेस के साथ ही जॉब में भी आपको बेहतर अवसर मिलेगा. आपको प्रमोशन भी मिल सकता है. आपकी आय में वृद्धि होगी. बिजनेस में भी लाभ होगा. इस अवधि में कोई कार्य करना हो तो अपने पिता की सलाह जरूर लें. उपाय - भगवान सूर्य को जल में कुमकुम मिलाकर अर्घ्य दें.
  12. मीन राशि
    सूर्य का धनु राशि में गोचर मीन राशि वाले लोगों के लिए अच्छा रहेगा. गोचर की इस अवधि में आपको जमीन-जायदाद से जुड़े कई कार्यों को पूरा करने में आसानी होगी. इस अवधि में आपको व्यापार से भी लाभ होगा. वैसे तो यह समय आपके लिए काफी अच्छा रहेगा, लेकिन आपको अपनी माता की सेहत का ध्यान रखने की जरूरत होगी. उपाय -गरीबों को गेहूं और गुड़ वितरित करना आपके लिए लाभकारी होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details