गुंटूर (आंध्र प्रदेश): गणेश चतुर्थी का त्यौहार हर कोई मनाता है. कई राज्यों में हर गली-मोहल्ले में गणेश मंडप बड़ी धूमधाम से बनाए जाते हैं. साथ ही, हर कोई अपने मंडप को अलग और खूबसूरत तरीके से तैयार करने की होड़ में लगा रहता है, ताकि उनके मंडप दर्शक पसंद करें.
इसके लिए हर मंडप नए-नए आइडिया लेकर आते हैं. इसी तरह आंध्र प्रदेश के एनटीआर जिले के नंदीगामा वासावी बाजार में स्थापित गणेश मंडप को 2 करोड़ 70 लाख रुपये के नोटों से सजाया गया है. अब यह मंडप सभी को आकर्षित कर रहा है.
नंदीगामा के वासावी बाजार में 42वें गणपति उत्सव समिति के तत्वावधान में गणेश चतुर्थी उत्सव मनाने के लिए राजा दरबार गणपति का आयोजन किया गया है और नियमित पूजा-अर्चना की जा रही है. गणपति उत्सव समिति वासावी बाजार के एक पंडाल में गणेश जी को 2 करोड़ 70 लाख रुपये के नोटों से खूबसूरत तरीके से सजाया गया.