दिल्ली

delhi

ETV Bharat / spiritual

दिवाली पर घर में लगाएं ये 7 पौधे, घर-परिवार पर बरसेगी मां लक्ष्मी की कृपा - DIWALI PLANTS

दिवाली पर मां लक्ष्मी की कृपा के लिए अक्सर हो वो उपाय करते हैं, जिससे माता लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं. पढ़ें पूरी खबर..

diwali-2024
दिवाली पर घर में लगाएं ये पौधे (Getty Images)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 27, 2024, 6:10 AM IST

हैदराबादः दिवाली को लेकर घरों की साफ-सफाई के बाद रंगीन झालरों व अन्य सजावटी सामाग्री से सजाते संवारते हैं. इस दौरान हममें से कई लोग फूलों और सजावटी पौधे को भी इस अवसर पर लगाते हैं. वास्तु शास्त्र के अनुसार घर में सही पौधों लगाने से माता लक्ष्मी की कृपा घर-परिवार पर सदा बनी रहती है. आइए ऐसे कुछ पौधों के बारे में जानते हैं.

क्रसुला प्लांट (Getty Images)

क्रसुला प्लांट(जेड प्लांट): क्रसुला प्लांटमाता लक्ष्मी का सबसे प्रिय पौधा माना जाता है. मान्यता है कि जिस आवासीय परिसर में यह पौधा होता है, वहां लक्ष्मी स्थाई रूप से निवास करती हैं.

मनी प्लांटः नाम से स्पष्ट है कि धन कौ पौधा. ऐसी मान्यता है कि यह पौधा घर-परिवार को धन को आकर्षित कर कर स्थिर कर सुख-समृद्धि लाने में सहायक होता है. इसके अलावा यह पौधा परिसर की हवा को स्वच्छ बनाता है.

शमी प्लांटःहिंदू धर्म में शमी का पौधा काफी शुभ माना जाता है. मान्यता है नियमित रूप से इसकी पूजा करने से घर-परिवार से आर्थिक संकट दूर होता है. आज के समय में ज्यादातर हिंदू परिवारों के आवासीय परिसरों में शमी का पौधा देखा जा सकता है.

अश्वगंधा प्लांटःयह एक आयुर्वेदिक पौधा है. इसका उपयोग कई प्रकार के रोगों के इलाज में किया जाता है. इसके अलावा यह पौधा घर-परिवार में धन वृद्धि, सुख और समृद्धि में काफी सहायक माना जाता है.

हरश्रृंगार (Getty Images)

पारिजात का पौधाः हिंदू धर्म में परिजात के पौधे को काफी पवित्र माना जाता है. इसे हरश्रृंगार भी कहा जाता है. सफेद फूल के साथ नारंगी डंडी के कारण देखने में काफी आकर्षक होता है. धार्मिक मान्यता के अनुसार पारिजात का पेड़ पर स्वयं माता लक्ष्मी व नारायण का वास होता है.

सफेद आक का पौधाःयह पौधा धार्मिक ही नहीं आयुर्वेदिक दृष्टिकोण से काफी महत्वपूर्ण होता है. इसे सफेद आक भी कहा जाता है. वास्तु और ज्योतिष के अनुसार इसे घर या कार्यस्थल पर लगाने से आर्थिक समृद्धि आती है. घर-परिवार में सुख-शांति का वास होता है.

आक का पौधा (Getty Images)

आंवला का पौधाःआंवला सिर्फ सेहत के लिए ही लाभकारी नहीं है, बल्कि यह धार्मिक दृष्टिकोण से भी काफी महत्वपूर्ण होता है. वास्तु शास्त्र में आंवले के पौधे को काफी शुभ माना जाता है. धार्मिक मान्यता है कि इस पेड़ में भगवान विष्णु व देवी लक्ष्मी का वास होता है. धर में यह पेड़/पौधा होने से सुख-समृद्धि आती है.

ये भी पढ़ें

ये है देश की सबसे महंगी लकड़ी, पूरी दुनिया में डिमांड, सोने से भी अधिक मिलते हैं भाव !

90 लाख का एक पेड़, सोने जैसी फल की कीमत, विदेशों से आते हैं व्यापारी

Diwali 2024: दिवाली कब 31 अक्टूबर को या 01 नवंबर को, जानें क्या कहता है पंचांग

Dhanteras 2024 कब है धनतेरस, किस मुहूर्त में पूजन करने से मां लक्ष्मी घर में करती हैं वास, जानें

ये है देश की सबसे महंगी लकड़ी, पूरी दुनिया में डिमांड, सोने से भी अधिक मिलते हैं भाव !

90 लाख का एक पेड़, सोने जैसी फल की कीमत, विदेशों से आते हैं व्यापारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details