पटना:सावन सोमवार का अपना एक अलग ही महत्व है. यह दिन भगवान शिव और माता पार्वती को समर्पित है. इस शुभ दिन पर भक्त व्रत रखते हैं और भगवान शिव की पूजा-अर्चना करते हैं. इस बार तीसरा सावन सोमवार आज यानी 5 अगस्त 2024 को मनाया जा रहा है. इस मौके पर सुबह से ही भक्तों की भीड़ मंदिरों में देखने को मिल रही है.
आज के दिन का है खास महत्व: सावन सोमवार का धार्मिक और आध्यात्मिक महत्व है. इस दिन को सबसे पवित्र दिन माना जाता है और भक्त सुबह से शाम तक कठोर उपवास रखते हैं. इस बार सावन 22 जुलाई से शुरू होकर 19 अगस्त 2024 को समाप्त होगा. सावन के महीने में महादेव की पूजा करने और उनका आशीर्वाद पाने के लिए भक्त दूर-दूर से मंदिर पहुंचे है. इस महीने में पड़ने वाले सोमवार का भी हिंदुओं में अपना महत्व है, इसलिए लोग शिवलिंग का अभिषेक करते हैं. ऐसा माना जाता है कि जो भक्त इस दिन पूजा करते हैं, भगवान शिव उन्हें सुख, समृद्धि का आशीर्वाद देते हैं और उनकी सभी मनोकामनाएं पूरी करते हैं.
आज के दिन क्यों करते हैं उपवास?:भक्त हर सावन को सोमवार को सुबह से शाम तक अपार श्रद्धा के साथ उपवास रखते हैं. वो तामसिक खाद्य पदार्थों और भोजन से दूर रहते हैं, भक्त शाम को अपना उपवास तोड़ते हैं. ऐसा माना जाता कि आज के दिन उपवास करने से सभी मनोकामनाएं भगवान शिव पूरी करते हैं. इसके लिए भक्त पहले भगवान शिव को पंचामृत (दूध, दही, शहद, घी और चीनी पाउडर) और चंदन का लेप, गन्ने का रस आदि से स्नान कराते हैं. ये चीजें आत्मा, मन और शरीर को शुद्ध करने में मदद करती हैं. इसके बाद वो पूजा कर पूरे दिन के लिए उपवास पर रहते हैं.
आज के दिन करें यह काम:आज भक्तों को भगवान शिव के अलग मंत्रों जैसे महामृत्युंजय मंत्र और पंचाक्षरी मंत्रों का जाप करना चाहिए. लोगों को भगवान शिव की प्रार्थना करनी चाहिए और जैसे देसी घी के दीये, बिल्व पत्र, फूल चढ़ाना चाहिए. भक्तों को शाम को अपना उपवास तोड़ने से पहले सावन सोमवार की कथा का पाठ करना चाहिए.
पढ़ें-भगवान शिव को प्रिय है बिहार की यह मिठाई, तीज व्रत में बढ़ जाती है इसकी डिमांड, जानें इसकी खासियत - Anarsa Sweet