हैदराबाद :साल 2024 का दूसरा चंद्र ग्रहण 18 सितंबर को लगने जा रहा है. वैज्ञानिकों के अनुसार एक उपछाया चंद्रग्रहण (Penumbral Lunar Eclipse) होगा. इस खगोलीय घटना का भारत सहित दुनिया भर के वैज्ञानिक व इसमें रूचि रखने वाले बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. भारत में आम लोग इस चंद्र ग्रहण को नहीं देख पायेंगे. इसके पीछे मुख्य कारण ग्रहण के समय सूर्य की तेज रोशनी का होना. ग्रहण को यूरोप, उत्तरी अमेरिका, अफ्रीका, दक्षिण अमेरिका के हिस्से में देखा जा सकता है.
भारत में चंद्रग्रहण कब 17 या 18 सितंबर को
अमेरिकी स्पेश एजेंसी नासा के वैज्ञानिकों के अनुसार भारतीय समय के अनुसार 18 सितंबर को सुबह 6 बजकर 11 मिनट से चंद्रग्रहण लगेगा. सुबह में 7 बजकर 42 मिनट पर आंशिक रूप से ढंकना प्रारंभ होगा. यह सुबह 8.45 तक चलेगा. 8 बजकर 14 मिनट पर चंद्रग्रहण पीक पर होगा. वहीं सुबह 10 बजकर 17 मिनट तक चंद्रग्रहण चलेगा. ग्रहण की कुल अवधि चार घंटा 4 मिनट की होगा. अमेरिका में चंद्र ग्रहण दिन मंगलवार, 17 सितंबर की शाम को पड़ेगा.