हैदराबादः अनंत चतुर्दशी का त्योहार 17 सितंबर 2024 को है. इस शुभ दिन पर भगवान विष्णु के अनंत रुपों की पूजा का विधान है. अनंत चतुर्दशी के दिन कुछ खास उपाय करने से अनंत लाभों की प्राप्ति होती है. भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्दशी तिथि के दिन अनंत चतुर्दशी मनाई जाती है. इस साल अनंत चतुर्दशी 17 सितंबर दिन मंगलावर की है.
ज्योतिषाचार्य डॉ उमाशंकर मिश्र ने बताया कि सनातन धर्म में त्योहारों को विशेष महत्व है. भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्दशी तिथि के दिन अनंत चतुर्दशी मनाई जाती है. इस साल अनंत चतुर्दशी 17 सितंबर, दिन मंगलावर की है. अनंत चतुर्दशी के दिन भगवान विष्णु के अनंत रुपों की विधिवत पूजा करने का विधान है. इसके साथ ही इस लेख में हम आपको कुछ सरल ज्योतिष उपाय करने से अनंत लाभों की प्राप्ति हो सकती है. आइए जानते हैं अनंत चतुरदर्शी के दिन किन उपायों के करने से घर में सुख-समृद्धि रहती है.
द्रिक पंचांग के अनुसार
- अनंत चतुर्दशीः दिन मंगलवार, 17 सितंबर 2024
- अनंत चतुर्दशी पूजन मुहूर्तः सुबह 6ः15 से 11ः44 तक
- कुल अवधिः 5 घंटा 29 मिनट
- चतुर्दशी प्रारंभ तिथिः दिन सोमवार 16 सितंबर को दोपहर 3ः10 मिनट से
- चतुर्दशी समाप्ति तिथिःदिन मंगलवार 17 सितंबर को सुबह 11ः44 मिनट तक
नकारात्मकता दूर करने के उपाय
अगर आपके घर में या आसपास आपको नकारात्मकता महसूस होती है तो अनंत चतुर्दशी के दिन कलश में 14 लौंग और कपूर डालकर उसे जलाएं और फिर उस कलश को चौराहें पर रख आएं. इससे घर की नकारात्मक ऊर्जा दूर हो जाएगी और सकारात्मकता बढ़ेगी.