हैदराबाद : आज 19 मार्च मंगलवार के दिन फाल्गुन महीने की शुक्ल पक्ष दशमी तिथि है. इस तिथि पर भगवान शिव के प्रमुख सेनापति वीरभद्र का नियंत्रण है. शुभ समारोह और नए भवन के उद्घाटन के लिए यह तिथि शुभ मानी जाती है. दशमी तिथि रात 12.21 (20 मार्च) बजे तक है.
नया वाहन खरीदने और यात्रा के लिए अच्छा है नक्षत्र
आज के दिन चंद्रमा मिथुन राशि और पुनर्वसु नक्षत्र में रहेगा. यह नक्षत्र मिथुन राशि में 20:00 से लेकर कर्क राशि के 3:20 तक फैला हुआ है. इसकी अधिष्ठात्री देवी अदिति हैं और इस नक्षत्र के स्वामी ग्रह बृहस्पति हैं. नया वाहन खरीदने या सर्विसिंग कराने, यात्रा और पूजा के लिए यह नक्षत्र अच्छा है. यह एक अस्थायी, तेज और गतिशील प्रकृति का तारा है. इस नक्षत्र में बागवानी करने, जुलूस में जाने, मित्रों से मिलने का कार्य भी किया जा सकता है.
आज के दिन का वर्जित समय
आज के दिन 15:48 से 17:19 बजे तक राहुकाल रहेगा. ऐसे में कोई शुभ कार्य करना हो, तो इस अवधि से परहेज करना ही अच्छा रहेगा. इसी तरह यमगंड, गुलिक, दुमुहूर्त और वर्ज्यम् से भी परहेज करना चाहिए. Todays Panchang . 19th March panchang , rahu kal , 19 March panchang , Aaj ka panchang .
- 19 मार्च का पंचांग
- विक्रम संवत : 2080
- मास : फाल्गुन
- पक्ष : शुक्ल पक्ष दशमी
- दिन : मंगलवार
- तिथि : शुक्ल पक्ष दशमी
- योग : शोभन
- नक्षत्र : पुनर्वसु
- करण : तैतिल
- चंद्र राशि : मिथुन
- सूर्य राशि : मीन
- सूर्योदय : सुबह 06:44 बजे
- सूर्यास्त : शाम 06:50 बजे
- चंद्रोदय : दोपहर 01.16 बजे
- चंद्रास्त : सुबह 03.47 बजे ()20 मार्च
- राहुकाल : 15:48 से 17:19
- यमगंड : 11:16 से 12:47