आज भगवान गणेश की पूजा से दूर होंगे सारे कष्ट, जानिए आज की सावधानी - Aaj Ka Panchang - AAJ KA PANCHANG
Aaj Ka Panchang : आज रविवार वैशाख महीना कृष्ण पक्ष चतुर्थी/पञ्चमी तिथि है, चतुर्थी तिथि पर गणेशजी का शासन है. आज के दिन चंद्रमा धनु राशि व मूल नक्षत्र में रहेगा. April 28 , Panchang , 28 april panchang , rahu kal , 28 april .
हैदराबाद: आज 28 अप्रैल रविवार के दिन वैशाख महीने की कृष्ण पक्ष चतुर्थी तिथि है. भगवान गणेशजी का इस तिथि पर शासन है. उनकी पूजा से सभी तरह के कष्ट दूर होते हैं. हालांकि किसी भी तरह के शुभ कार्यों के लिए यह तिथि अच्छी नहीं मानी जाती है.
इस नक्षत्र में शुभ कार्यों से बचे: आज के दिन चंद्रमा धनु राशि और मूल नक्षत्र में रहेगा. यह नक्षत्र धनु राशि में 0 से लेकर 13:20 डिग्री तक फैला है. इसके देवता नैऋति है और शासक ग्रह केतु है. यह बिल्कुल भी शुभ नक्षत्र नहीं है. किसी भी तरह के शुभ कार्यों को इस नक्षत्र में टालना चाहिए. खंडहर तोड़ने का काम, अलगाव या तांत्रिक कार्य किए जा सकते हैं.
आज के दिन का वर्जित समय : आज के दिन 17:28 से 19:05 बजे तक राहुकाल रहेगा. ऐसे में कोई शुभ कार्य करना हो, तो इस अवधि से परहेज करना ही अच्छा रहेगा. इसी तरह यमगंड, गुलिक, दुमुहूर्त और वर्ज्यम से भी परहेज करना चाहिए. Panchang , 28 april panchang , April 28 , rahu kal , 28 april .