चाईबासा: पश्चिमी सिंहभूम जिला में नक्सलियों के खिलाफ चलाए जा रहे सर्च ऑपरेशन के दौरान एक बार फिर से सुरक्षा बलों को बड़ी सफलता मिली है. इस बार सुरक्षा बलों के जवानों को टोंटो और जेटेया थाना क्षेत्र अंतर्गत जंगल पहाड़ी क्षेत्र में नक्सलियों के दो कैंप को ध्वस्त कर दिया है. इसके साथ ही वहां से नक्सलियों द्वारा दैनिक उपयोग और अन्य सामग्रियां भी बरामद की गयी हैं. इसके बाद जवान इलाके में लगातार सर्च ऑपरेशन चला रहे हैं.
नक्सलियों के खिलाफ अभियान के दौरान सोमवार को टोंटो और जेटेया थाना क्षेत्र के झिरझोर और पोखरिया के आसपास जंगली और पहाड़ी क्षेत्र में सर्च ऑपरेशन चलाया गया. यहां सुरक्षा बलों को एक अस्थायी नक्सली कैंप मिला, जिसमें लगभग 70 लोगों के रूकने की व्यवस्था थी. इस कैंप को सुरक्षा बलों के द्वारा ध्वस्त कर दिया गया है. साथ ही दोनों नक्सली कैंप से दैनिक उपयोग औरअन्य सामग्री बरामद की गयी है. नक्सलियों के खिलाफ अभी लगातार अभियान जारी है.
इस कैंप से बरामद सामग्री में कम्युनिस्ट पार्टी पुस्तक- 07, जिला गाइड पुस्तक- 01, नक्सली प्रशिक्षण नोटबुक- 05, रेडियो ट्रांजिस्टर- 01, कम्युनिस्ट पार्टी सदस्य पुस्तक- 01, हल्की हरा रंग की डांगरी- 01, डांगरी काली पेंट- 01, नया कपड़ा वर्दी- 01, ब्लैक जैकेट- 01, पॉलिथीन (काला-2 एवं पीला-1)- 03, काली टी शर्ट- 01, ग्रे रंग की चादर- 01, चमड़े की बेल्ट- 01, सीटी यार्ड- 01, काला पिट्ठू- 01, नीला पिट्ठू- 01, सिविल टी शर्ट- 01, स्केल- 01, स्टील प्लेट- 01, जूता- 01, सिरिंज, पेंसिल बैटरी, नेफ्थोलीन- 02 पैकेट इसके साथ साथ अन्य दैनिक उपयोग की सामग्री शामिल है.