रामगढ़ः पुलिस ने तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है. यह गिरफ्तारी जिले के बसल ओपी थाना क्षेत्र के मुरकुट्टी डैम के पास से हुई है. पुलिस ने आपराधिक घटना की योजना बना रहे तीनों अपराधकर्मियों को हथियार के साथ पकड़ा है.
तीन अपराधी गिरफ्तार
इस मामले में पतरातू एसडीपीओ वीरेंद्र कुमार राम ने प्रेस कांफ्रेंस के दौरान बताया कि रामगढ़ पुलिस अधीक्षक पीयूष पांडे को सूचना मिली कि कुछ अपराधी किसी बड़े आपराधिक घटना को अंजाम देने का साजिश रच रहे हैं. जिसके बाद एक टीम का गठन किया. पुलिस ने मिली सूचना के आधार पर बासल ओपी क्षेत्र के मुरकुट्टी डैम के पास छापेमारी की. इस दौरान पुलिस ने तीन अपराधियों को वहां से गिरफ्तार किया. बाकियों की तलाश जारी है. अपराधियों के पास से हथियार भी बरामद किए गए हैं.
रोशन साव हत्याकांड का खुलासा
गिरफ्तार अपराधियों से पुलिस ने पूछताछ की. पूछताछ के दौरान ही एक अपराधी ने बताया कि वो होटल संचालक रोशन साव हत्याकांड में संलिप्त था. रोशन साव की हत्या 6 अगस्त 2023 को हुई थी. पुलिस ने अपराधी के पास से रोश साव की हत्या में इस्तेमाल किए गए बाइक का नंबर प्लेट बरामद किया है.