झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / press-releases

रामगढ़ पुलिस ने तीन अपराधियों को किया गिरफ्तार, आपराधिक वारदात को अंजाम देने की रच रहे थे साजिश - रामगढ़ पुलिस

Police arrested three criminals. रामगढ़ पुलिस ने तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इन अपराधियों को बासल ओपी क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया है.

Ramgarh police arrested three criminals
Ramgarh police arrested three criminals

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Feb 14, 2024, 7:53 AM IST

Updated : Feb 14, 2024, 8:06 AM IST

जानकारी देते पतरातू एसडीपीओ वीरेंद्र राम

रामगढ़ः पुलिस ने तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है. यह गिरफ्तारी जिले के बसल ओपी थाना क्षेत्र के मुरकुट्टी डैम के पास से हुई है. पुलिस ने आपराधिक घटना की योजना बना रहे तीनों अपराधकर्मियों को हथियार के साथ पकड़ा है.

तीन अपराधी गिरफ्तार

इस मामले में पतरातू एसडीपीओ वीरेंद्र कुमार राम ने प्रेस कांफ्रेंस के दौरान बताया कि रामगढ़ पुलिस अधीक्षक पीयूष पांडे को सूचना मिली कि कुछ अपराधी किसी बड़े आपराधिक घटना को अंजाम देने का साजिश रच रहे हैं. जिसके बाद एक टीम का गठन किया. पुलिस ने मिली सूचना के आधार पर बासल ओपी क्षेत्र के मुरकुट्टी डैम के पास छापेमारी की. इस दौरान पुलिस ने तीन अपराधियों को वहां से गिरफ्तार किया. बाकियों की तलाश जारी है. अपराधियों के पास से हथियार भी बरामद किए गए हैं.

रोशन साव हत्याकांड का खुलासा

गिरफ्तार अपराधियों से पुलिस ने पूछताछ की. पूछताछ के दौरान ही एक अपराधी ने बताया कि वो होटल संचालक रोशन साव हत्याकांड में संलिप्त था. रोशन साव की हत्या 6 अगस्त 2023 को हुई थी. पुलिस ने अपराधी के पास से रोश साव की हत्या में इस्तेमाल किए गए बाइक का नंबर प्लेट बरामद किया है.

रांची के रहने वाले हैं अपराधी

पुलिस ने जिन तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है, वो सभी रांची जिले के धुर्वा इलाके में रहते हैं. गिरफ्तार अपराधियों के नाम रियांस सिंह, शिवम राज और अनिकेत कुमार हैं. तीनों अपराधियों को ह्थियार के साथ गिरफ्तार किया गया है. इन अपराधियों के पास से दो देसी कट्टा, एक पिस्टल, 8एमएम का एक जिंदा कारतूस और हत्या में इस्तेमाल किए बाइक का नंबर प्लेट बरामद किया है.

ये भी पढ़ेंः

हजारीबाग में गांजा तस्करी के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई, 100 किलो गांजा के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

गुमला में रिश्ता शर्मसार! भतीजी से दुष्कर्म के आरोप में चाचा गिरफ्तार, भेजा गया जेल

जमशेदपुर में 4 अपराधी गिरफ्तार, सीतरामडेरा गोलीकांड का खुलासा

Last Updated : Feb 14, 2024, 8:06 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details