देहराूदन:घंटाघर और परेड ग्राउंड के आसपास बिना जीपीएस लगे यात्री वाहनों के प्रवेश पर अब रोक लगा दी गई है. जिसे लेकर आरटीओ प्रवर्तन ने सभी यात्री वाहनों की चेकिंग की. चेकिंग के दौरान कई यात्री वाहनों में जीपीएस लगा मिला तो कई वाहनों में जीपीएस सिस्टम नहीं लगा हुआ था. जिस पर उन्हें नोटिस थमाया गया. वहीं, विक्रम यूनियन के संचालक भी मौके पर पहुंच गए और जोरदार प्रदर्शन किया.
बता दें कि देहरादून में हमेशा जाम की स्थिति देखने को मिलती है. परिवहन विभाग बदहाल यातायात व्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए घंटाघर और परेड ग्राउंड के आसपास सिर्फ जीपीएस लगे सार्वजनिक यात्री वाहन ही संचालित करने की कवायद में है. लिहाजा, इसके लिए यात्री वाहन संचालकों को जीपीएस सिस्टम लगवाने के लिए 15 फरवरी तक समय दिया गया था. जो आज खत्म हो गया है. समय सीमा खत्म होने के बाद आज घंटाघर और परेड ग्राउंड के फ्रिज जोन में आरटीओ प्रवर्तन टीम के साथ उतरे. इन दौरान कई यात्री वाहनों को चेक किया गया.
चेकिंग के दौरान कई यात्री वाहनों में जीपीएस लगा मिला और जिन यात्री वाहनों में जीपीएस नहीं लगा हुआ था, उनके नंबर लेकर उनको नोटिस भेजने का काम किया जाएगा. वहीं, आरटीओ प्रवर्तन शैलेश तिवारी ने बताया कि शुरुआत में जिन यात्री वाहनों में जीपीएस नहीं लगे हैं, उनको नोटिस भेजने का काम किया जाएगा और अगर जल्द ही जीपीएस सिस्टम नहीं लगाया गया तो उनके परमिट निरस्त करने का काम किया जाएगा.
विक्रम यूनियन का विरोध:फ्रिज जोन में यात्री वाहनों को चेकिंग के दौरान विक्रम यूनियन के ड्राइवर भी मौके पर पहुंच गए और जीपीएस लगाने के खिलाफ प्रदर्शन शुरू कर दिया. विक्रम यूनियन के अध्यक्ष संजय अरोड़ा ने कहा कि आरटीओ विभाग अपनी मनमानी कर रहा है. जबकि, केंद्र से भी लागू है कि तीन पहिया वाहनों को जीपीएस में छूट है, लेकिन आरटीओ विभाग जबरदस्ती सभी यात्री वाहनों में जीपीएस लगाने के लिए कह रहा है.