केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने वार्षिक बजट प्रस्तुति से पहले मनाई जाने वाली परंपरा 'हलवा समारोह' में भाग लिया.. 'हलवा समारोह' बजट-संबंधित दस्तावेजों के लिए प्रिंटिंग प्रक्रिया शुरू होने से पहले अधिकारियों के लिए 'लॉक-इन' शुरुआत का प्रतीक है.. वित्त मंत्री द्वारा 1 फरवरी को लोकसभा में बजट पेश करने के बाद ही कर्मचारियों को नॉर्थ ब्लॉक से बाहर निकलने की अनुमति है.. 1950 के केंद्रीय बजट का एक खंड लीक हो गया था जब राष्ट्रपति भवन में बजट दस्तावेज की छपाई चल रही थी.. हर साल वित्त मंत्रालय संसद में केंद्रीय बजट पेश होने से लगभग 9 से 10 दिन पहले 'हलवा समारोह' आयोजित करता है.. 'हलवा समारोह' औपचारिक गतिविधि मध्य दिल्ली में वित्त मंत्रालय (नॉर्थ ब्लॉक) के बेसमेंट में होती है.. लोकप्रिय भारतीय मिठाई हलवा एक विशाल कढ़ाई में तैयार की जाती है और वित्त मंत्रालय के कर्मचारियों को परोसी जाती है.. 'हलवा समारोह' केंद्रीय बजट की छपाई की प्रक्रिया की शुरुआत का प्रतीक है.