दिल्ली के चाणक्यपुरी शांतिपथ पर ट्यूलिप फेस्टिवल की शुरुआत हो चुकी है. NDMC की ओर से इसका आयोजन किया गया है.. ट्यूलिप फेस्टिवल 10 फरवरी से 21 फरवरी तक सुबह 11 बजे से शुरू होकर शाम 6 बजे तक चलेगा.. ट्यूलिप फेस्टिवल में आपको ट्यूलिप वॉक. फोटोग्राफी कॉम्पिटिशन और ट्यूलिप इंडो- डच म्यूजिक प्रोग्राम का लुत्फ उठाने का मौका मिलेगा.. शांति पथ. कनॉट प्लेस के सेंट्रल पार्क. अलग-अलग गोलचक्कर के प्रमुख पार्कों में ट्यूलिप के फूल लगाए हैं.. दिल्ली में ये फूल नीदरलैंड्स से लाए गए हैं. यहां आपको करीब 2 लाख फूल एक साथ देखने को मिलेगें.. एनडीएमसी ने 2 लाख से ज्यादा ट्यूलिप बल्ब नीदरलैंड से मुंबई के रास्ते राजधानी दिल्ली मंगवाए हैं .. ट्यूलिप का खिलना वसंत के मौसम की शुरुआत का प्रतीक माना जाता है. रंग-बिरंगे फूल और बढ़ता तापमान सभी को खुश कर रहा है.