भारत की मेजबानी में जोधपुर में तरंग शक्ति युद्धाभ्यास हो रहा है.. एयरफोर्स के वाइस चीफ एयर मार्शल एपी सिंह ने सिंगल-सीटर एलसीए तेजस लड़ाकू विमान उड़ाया.. आर्मी के वाइस चीफ लेफ्टिनेंट जनरल एनएस राजा सुब्रमणी और नौसेना के वाइस चीफ कृष्णा स्वामीनाथन ने भारत के स्वदेशी जहाज तेजस में उड़ान भरी.. करीब 40 मिनट तक जोधपुर के आसमान में तेजस ने उड़ान भरी.. जोधपुर के उमेद भवन पैलेस के नजदीक से उड़ता तेजस.. भारत का स्वदेशी लड़ाकू विमान तेजस. 29 अगस्त से शुरू हुआ तरंग शक्ति युद्धाभ्यास 14 सिंतबर तक चलेगा.. अभ्यास में भाग लेने के लिए अमेरिका सहित सात देशों के एयरफोर्स ऑफिसर भारत पहुंचे हैं.