Pics : वेडिंग एनिवर्सरी पर खूबसूरत तस्वीरों संग सोहा ने लुटाया पति कुणाल पर प्यार, यहां देखिए झलक - सोहा अली कुणाल वेडिंग एनिवर्सरी
Soha-kunal wedding anniversary : फिल्म इंडस्ट्री के मोस्ट लवेबल और पॉपुलर कपल सोहा अली खान और कुणाल खेमू आज शादी की सालगिरह सेलिब्रेट कर रहे हैं. सोहा अली खान और कुणाल खेमू ने साल 2005 में शादी की थी. एक्ट्रेस ने खूबसूरत तस्वीरें शेयर कर पति पर प्यार लुटाया है.
सोहा अली खान और कुणाल खेमू की जोड़ी फिल्म की इंडस्ट्री की मोस्ट ब्यूटीफुल जोड़े में से एक है.साल 2005 में शादी के बंधन में बंधने वाली यह जोड़ी आज वेडिंग एनिवर्सरी सेलिब्रेट कर रही है.सोहा अली खान और कुमाल खेमू सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं.दोनों अक्सर एक-दूजे के साथ लवली पोस्ट शेयर करते रहते हैं.सोहा अली ने इंस्टाग्राम अकाउं पर खूबसूरत तस्वीरों की सीरीज शेयर कर कैप्शन में लिखा 'यस प्लीज'.
वहीं, कुणाल ने लवली वाइफ को विश करते हुए लिखा 'आज हमारी शादी का हैप्पी बर्थडे है'.यह बात किसी से छिपी नहीं है कि दोनों पति-पत्नी होने के साथ ही एक-दूसरे के काफी अच्छे दोस्त भी हैं.कुणाल खेमू और सोहा को एक बेटी है, जिसका नाम उन्होंने इनाया रखा है.दोनों साथ में अक्सर फनी पोस्ट भी शेयर करते रहते हैं.यहां देखिए सोहा अली खान और कुणाल खेमू की लेटेस्ट तस्वीरें.